
डेंगू का कहर : 1100 संक्रमित आए सामने, ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं, बात करें ग्वालियर की तो यहां हालात बेहद चिंताजनक होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान शहर में डेंगू के 31 नए मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान शहर के जयारोग्य और जिला अस्पताल में 107 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें ग्वालियर के 13 तो वहीं अन्य जिलों से आए 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
ग्वालियर में लगातार सामने आ रहे डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ विभाग की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। जयारोग्य और जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 107 सैंपल की जांच हुई, जिसमें से 31 मरीजों में डेंगू का संक्रमण पाया गया है। इन नए मामलों के सामने आने के बाद जिले में डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 1071 तक पहुंच गया है।
ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
डेंगू के लक्षण हल्के और गंभीर दोनों हो सकते हैं। संक्रमित होने के बाद डेंगू के हल्के लक्षण चार से सात दिनों के अंदर नजर आने लगते हैं। आइये जानते हैं कि एक्सपर्ट्स के अनुसार वो लक्षण क्या हैं-
- सिरदर्द
- मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
- उल्टी
- जी मचलाना
- आंखों में दर्द
- त्वचा पर लाल चकत्ते पकना
- ग्लैंड्स में सूजन होना
डेंगू के गंभीर होने पर लक्षण
डेंगू का मामला गंभीर होने पर डेंगू हेमोरेजिक फीवर (Dengue Hemorrhagic Fever) का खतरा बढ़ जाता है और शरीर में प्लेटलेट्स काउंट तेजी से डाउन होने लगते हैं। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो ये लक्षण दिखने लगते हैं-
- तेज पेट दर्द
- लगातार उल्टी होना
- मसूड़ों या नाक से रक्तस्राव
- मूत्र, मल या उल्टी में खून आना
- त्वचा के नीचे रक्तस्राव होना, जो चोट जैसा नजर आ सकता है
- सांस लेने में कठिनाई
- थकान महसूस करना
- चिड़चिड़ापन या बेचैनी
Published on:
25 Nov 2023 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
