12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू का कहर : 1100 संक्रमित आए सामने, ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

- एमपी में तेजी से पाव पसार रहा डेंगू- ग्वालियर में लगातार बढ़ रहा डेंगू का कहर- 24 घंटे में शहर में 31 संक्रमितों की पुष्टि- जिले में डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या 1071

2 min read
Google source verification
dengue havoc

डेंगू का कहर : 1100 संक्रमित आए सामने, ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं, बात करें ग्वालियर की तो यहां हालात बेहद चिंताजनक होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान शहर में डेंगू के 31 नए मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान शहर के जयारोग्य और जिला अस्पताल में 107 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें ग्वालियर के 13 तो वहीं अन्य जिलों से आए 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

ग्वालियर में लगातार सामने आ रहे डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ विभाग की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। जयारोग्य और जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 107 सैंपल की जांच हुई, जिसमें से 31 मरीजों में डेंगू का संक्रमण पाया गया है। इन नए मामलों के सामने आने के बाद जिले में डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 1071 तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- गैस कांड पर बनी वेबसीरीज 'द रेलवे मैन' के प्रोडक्शन को भोपाल से पहुंचा लीगल नोटिस

ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क

डेंगू के लक्षण हल्‍के और गंभीर दोनों हो सकते हैं। संक्रमित होने के बाद डेंगू के हल्के लक्षण चार से सात दिनों के अंदर नजर आने लगते हैं। आइये जानते हैं कि एक्सपर्ट्स के अनुसार वो लक्षण क्या हैं-

- सिरदर्द
- मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
- उल्टी
- जी मचलाना
- आंखों में दर्द
- त्वचा पर लाल चकत्ते पकना
- ग्लैंड्स में सूजन होना

यह भी पढ़ें- लोन चुका दिया फिर भी बैंक काट रहा खाते से रकम, बैंक से लोन लेने वाले हो जाएं अलर्ट

डेंगू के गंभीर होने पर लक्षण

डेंगू का मामला गंभीर होने पर डेंगू हेमोरेजिक फीवर (Dengue Hemorrhagic Fever) का खतरा बढ़ जाता है और शरीर में प्‍लेटलेट्स काउंट तेजी से डाउन होने लगते हैं। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो ये लक्षण दिखने लगते हैं-

- तेज पेट दर्द
- लगातार उल्टी होना
- मसूड़ों या नाक से रक्तस्राव
- मूत्र, मल या उल्टी में खून आना
- त्वचा के नीचे रक्तस्राव होना, जो चोट जैसा नजर आ सकता है
- सांस लेने में कठिनाई
- थकान महसूस करना
- चिड़चिड़ापन या बेचैनी