18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर मृत मिला भालू का बच्चा, जिम्मेदारी टालता रहा कूनो और सामान्य वन मंडल

died baby bear found in sheopur district gauras area : मुताबिक यह भालू का बच्चा मृत अवस्था में हाइवे पर सिरोनी और खूंटका के बीच जंगल में पड़ा मिला। चूंकि इसी क्षेत्र के जंगल में कूनो वन मंडल और सामान्य वन मंडल की सीमा लगती है

less than 1 minute read
Google source verification
died baby bear found in sheopur district gauras area

died baby bear found in sheopur district gauras area

ओछापुरा. गोरस-श्यामपुर हाइवे पर शनिवार सुबह एक भालू का बच्चा मृत मिला। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि भालू के बच्चे को रात में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मगर वन अमला इस मामले की सूचना दिए जाने के बाद भी देरी से हरकत में आया। काफी देर तक कूनो और सामान्य वन मंडल का अमला एक दूसरे का क्षेत्र बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता नजर आया।

ग्रामीणों के मुताबिक यह भालू का बच्चा मृत अवस्था में हाइवे पर सिरोनी और खूंटका के बीच जंगल में पड़ा मिला। चूंकि इसी क्षेत्र के जंगल में कूनो वन मंडल और सामान्य वन मंडल की सीमा लगती है। ग्रामीणों ने भालू के बच्चे मृत पड़े होने की सूचना पहले सामान्य वन मंडल के अमले को दी। मगर सामान्य वन मंडल के अमले ने यह कहते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि यह कूनो वन मंडल का मामला है।

जब कूनो वन मंडल के अमले को सूचना दी तो कूनो वन मंडल अमले ने भी टालमटोल करते हुए कहा कि यह मामला हमारा नहीं, बल्कि सामान्य वन मंडल का है। सूचना देने के काफी देर बाद सामान्य वन मंडल का अमला मौके पर पहुंचा और मृत भालू के बच्चे को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी।