
एंबुलेंस में मिली गंदगी, बिना एक्सपायरी के लगे मिले अग्रिशमन यंत्र
ग्वालियर . जिले में चल रही १०८ एंबुलेंस में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को देखने बुधवार को १०८ एंबुलेंस के जिला नोडल अधिकारी आईपी निवारिया ने रेलवे स्टेशन की लोकेशन का निरीक्षण किया। उन्हें एम्बुलेंस में न सफाई मिली और फिनायल एक्सपायरी डेट की भी मिली। इतना ही नहीं एंबुलेंस में लगा अग्रिश्मन यंत्र पर भी एक्सपायरी डेट नहीं मिली। इस पर कंपनी जय अम्बे इमरजेंसी सेवा के जिला मैनेजर को मोबाइल पर उक्त स्थिति के बारे में बताया और चेतावनी दी कि दो दिन में व्यवस्थाओं में सुधार करके अवगत कराए। एंबुलेंस में व्यवस्था नहीं मिलने पर
उन्होंने 108 एम्बुलेंस के ईएमटी एवं ड्राइवर से नाराजगी व्यक्त की। सीएमएचओ डॉ आरके राजौरिया ने बताया कि बार- बार एंबुलेंस का निरीक्षण करने के बाद एंबुलेंसो की स्थिति में सुधार आ रहा है। नोडल अधिकारी निवारिया ने १०८ कंपनी के मैनेजर और संभागीय अधिकारी से कहा है कि पूर्व में सीएमएचओ द्वारा दिए गए आदेशानुसार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के प्रांगण में १०८ एंबुलेंस को खड़ी किया जाए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी के साथ जिला सीपीएचसी सलाहकार शिवानी अगरैया एवं जिला पब्लिक हेल्थ ऑफिसर संविधा साथ थीं ।
Published on:
30 Nov 2023 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
