29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल में नशे में धुत डॉक्टर ने जूनियर्स और स्टाफ को जमकर पीटा, यहां देखें VIRAL VIDEO

नशे में धुत डॉक्टर ने अपने जूनियर डॉक्टर के साथ पहले बातों-बातों में लड़ना शुरू किया, फिर डॉक्टरों के बीच लड़ाई इस कदर हुई कि हाथापाई शुरू हो गई। यही नहीं पार्किंग में खड़ी कार के शीशे तक तोड़ दिए। इस बीच डॉक्टर को समझाने आए गार्ड को भी डॉक्टर ने धुन दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
drunkman_doctor.jpg

ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार में डॉक्टर के नशे में धुत होकर मार-पीट करने का मामला सामने आया है। नशे में धुत लडख़ड़ाते कदमों से स्टाफ को पीटते नजर आ रहे डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर और गार्ड को जमकर पीटा। दरअसल यहां दो डॉक्टर आपस में भिड़ गए। नशे में धुत डॉक्टर ने अपने जूनियर डॉक्टर के साथ पहले बातों-बातों में लड़ना शुरू किया, फिर डॉक्टरों के बीच लड़ाई इस कदर हुई कि हाथापाई शुरू हो गई। यही नहीं पार्किंग में खड़ी कार के शीशे तक तोड़ दिए। इस बीच डॉक्टर को समझाने आए गार्ड को भी डॉक्टर ने धुन दिया।

सोमवार की शाम 4 बजे के आसपास अस्पताल के डॉक्टर विनोद बाथम की डॉ. अमन तिवारी और डॉ. नितिन तिवारी से किसी बात पर विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि बातों से सीधे हाथापाई तक पहुंच गया। वहीं नशे में धुत डॉक्टर जूनियर्स और स्टाफ के साथ गाली-गलौज तक करने से बाज नहीं आए। यह सारा वाकया अस्पताल में आने वाले मरीज भी देख रहे थे। इसमें डॉ. बाथम शराब के नशे में हंगामा करते रहे। डॉक्टरों के बीच लड़ाई की जानकारी सिविल सर्जन डॉ. राजेश शर्मा, आरएमओ डॉ. आलोक पुरोहित को लगी तो सभी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मामला शांत कराया गया।