
मौसम का असर: एक साल तक के बच्चे भी ब्रोंकियोलाइटिस के शिकार
ग्वालियर . मौसम में बदलाव आते ही इन दिनों वायरल का नेचर भी बदल गया है। इससे हर उम्र के लोग परेशान है। एक साल तक के बच्चें सबसे ज्यादा ब्रोंकियोलाइटिस से पीडि़त है। इसमें बच्चों की छाती से घरघराहट की आवाज आने के साथ सांस लेने में दिक्कत आ रही है। वहीं कई बच्चों को उल्टी दस्त के साथ अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ रहा है। इसके साथ ही हर वर्ग के लोगाों में खांसी और गले में काफी परेशान आ रही है। खांसी से पीडि़त लोगों को ठीक होने में 15 दिन तक लग रहे है। इसका असर ओपीडी में देखने को मिल रहा है। हर दिन ऐसे मरीजों की संख्या बढकऱ 35 फीसदी तक पहुंच गई है। इसमें खास बात यह है अधिकांश मरीज लंबे समय तक दवाए खा रहे है। उसके बाद भी खांसी ठीक नहीं हो रही है।
बच्चों के साथ रखे सावधानी
- बच्चों को गुनगुना पानी पिलाए
- नाक को साफ रखे
- समय- समय पर निमोलाइज कराए
यह है वायरल के लक्षण
- पेट और गले में दर्द
- चक्कर आने की शिकायत
- सर्दी, जुकाम व खांसी
- सांस फूलना
- आंखों में जलन और पानी आना
तेजी से बढ़े है बच्चे
इन दिनों बच्चे ब्रोंकियोलाइटिस से परेशान है। इसमें बच्चों की छाती से घरघराहट की आवाज आने के साथ सांस लेने में दिक्कत आ रही है।
डॉ. घनश्याम दास, प्राध्यापक पीडियाट्रिक जीआरएमसी
--
परिवर्तन का है असर
मौसम में बदलाव के चलते इन दिनों परिवर्तन हो रहा है। इससे खांसी के साथ गले में भी परेशानी बनी हुई है। इसे ठीक होने में लगभग 15 दिन तक लग रहे है।
डॉ. अजयपाल सिंह, मेडिसिन विभाग जीआरएमसी
Published on:
15 Feb 2024 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
