
उद्यम क्रांति योजना: लक्ष्य से काफी पीछे अभी तक 60 लोगों ने ही लिया लोन
ग्वालियर. उद्यम क्रांति योजना के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्वालियर जिले को 3600 प्रकरणों का लक्ष्य दिया गया है। करीब सवा महीना बीतने के बाद भी अभी तक केवल 60 लोगों ने ही इस योजना का लाभ लिया है।
वहीं, पुरानी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के जरिए लोन लेने वाले कई लोगों की सब्सिडी ढाई वर्ष बाद भी अटकी पड़ी हैं और उसे लेने के लिए लोग उद्योग विभाग और बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सब्सिडी को बांटना शुरू कर दिया गया है।
एक हजार से अधिक की सब्सिडी अटकी
2019-20 में जिन युवाओं ने स्वरोजगार के लिए लोन लिया था, उनकी सब्सिडी की राशि अभी तक नहीं पहुंंच पाई है। युवा सब्सिडी के लिए उद्योग विभाग पहुंच रहे हैं तो उन्हें बैंक में जाकर तलाश करने की बात कही जा रही है। जबकि बैंक में कहा जा रहा है कि सब्सिडी आएगी तो बता देंगे। शहर के करीब एक हजार से अधिक युवाओं की सब्सिडी की करोड़ों की रकम अटकी पड़ी है।
इसलिए कम रहेगा आकर्षण
उद्यम क्रांति योजना के प्रति लोगों का आकर्षण कम देखा जा रहा है। शायद यही कारण है कि सवा महीना बीतने के बाद भी केवल 60 लोगों ने इस योजना को चुना है। जबकि इससे पहले आईं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना को अच्छा प्रतिसाद मिला था। जानकारों का मानना है कि उद्यम क्रांति योजना में हितग्राही के लिए 18 से 40 वर्ष और हायर सेकेंडरी पास व्यक्ति को ही लोन देने की लिमिट परेशानी बन सकती है। इसके साथ ही इस योजना में 3 फीसदी का ब्याज अनुदान दिया जा रहा है, जबकि पूर्व की योजनाओं में कम से कम दो लाख रुपए की सब्सिडी मिलती थी।
अभी तक 60 लोगों को लोन दिए जा चुके हैं
उद्यम क्रांति योजना के लिए ग्वालियर जिले का लक्ष्य 3600 प्रकरण का है, अभी तक 60 लोगों को लोन दिए जा चुके हैं। जहां तक पिछली योजनाओं की सब्सिडी की बात है तो उसकी रकम बांटी जा रही है।
विनय तिवारी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र ग्वालियर
आगे लक्ष्य की पूर्ति हो जाएगी
उद्यम क्रांति योजना की शुरूआत थोड़ी धीमी है। आगे जाकर लक्ष्य की पूर्ति हो जाएगी। पुरानी योजनाओं की सब्सिडी का रुपया बैंकों के जरिए देना शुरू कर दिया गया है।
सुशील कुमार, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर
Published on:
12 May 2022 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
