ग्वालियर

जैन संत की हत्या के विरोध में दोपहर दो बजे तक बंद रहे प्रतिष्ठान

- इंदरगंज स्थित जैन मंदिर के बाहर जैन समाज के महिला-पुरूष ने हाथों में तख्तियां लेकर जताया विरोध- दूसरे समाज, राजनैतिक और व्यापारिक संगठनों ने भी दिया समर्थन देते हुए कहा संतों की सुरक्षा के लिए सरकार लाए कोई कानून

2 min read
जैन संत की हत्या के विरोध में दोपहर दो बजे तक बंद रहे प्रतिष्ठान

ग्वालियर. जैन धर्म के आचार्य कुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को अखिल भारत श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन समाज के आह्वान पर ग्वालियर में भी जैन समाज के लोगों ने दोपहर दो बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जैन समाज के लोगों ने इंदरगंज चौराहा स्थित जैन मंदिर के बाहर सामूहिक सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। धरने में सकल जैन समाज के पुरुष, महिलाएं एवं युवाजन हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शित कर रहे थे। इस धरने का दूसरे सामाजिक, राजनैतिक और व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन करते हुए कहा कि जैन संतों की सुरक्षा केंद्र व राज्य सरकारें सुनिश्चित करें एवं जैन आचार्य के हत्यारे को फास्ट ट्रायल कर फांसी दें। धरने को संबोधित करते हुए सकल जैन समाज के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पारस जैन ने कहा कि क्षमा मांगने वाला जैन समाज जैन मुनि की हत्यारे लिए क्षमा नहीं करेगा। अन्य वक्ताओं का कहना था कि अहिंसा के पुजारी जैन संतों को केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान की जाए। जैन साधु-संत ना तो अपने शरीर पर वस्त्र धारण करते हैं, ना ही अपने पास कोई धन रखते हैं और न ही उनके पास कोई शस्त्र आदि रहते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए कोई कानून अवश्य लाना चाहिए और सरकार को इस विषय पर अवश्य सोचना चाहिए। धरने के बाद एसडीएम प्रदीप तोमर सहित जन प्रतिनिधियों को राष्ट्रपति एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इन्होंने किया सम्बोधित
जैन समाज के धरना एवं प्रदर्शन को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश सरकार के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, महापौर शोभा सतीश सिकरवार, विधायक प्रवीण पाठक, डॉ.सतीश सिकरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, मध्यप्रदेश कैट के महामंत्री रवि अग्रवाल, जिला मंत्री मनोज चौरसिया, मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ.प्रवीण अग्रवाल, अचलेश्वर न्यास के पूर्व अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल, महेश मुद्गल, वैश्य महासम्मेलन के राजकुमार गुप्ता प्रिंस, अग्रवाल महासभा के राजेश ऐरन, सोना-चांदी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास जैन आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।

जैन संत की हत्या के विरोध में हमारा प्रतिष्ठान बंद है...
लश्कर, मुरार और उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के जैन समाज के प्रतिष्ठान गुरुवार को सुबह से दोपहर दो बजे पूर्ण रूप से बंद देखे गए। जैन समाज ने विरोध स्वरूप स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके दुकानों के बाहर पोस्टर चस्पा कर रखे थे, जिन पर जैन संत की हत्या के विरोध में हमारा प्रतिष्ठान बंद है लिखा हुआ था। जैन समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने बताया कि सुबह रैली निकालकर भी प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया गया।

Published on:
20 Jul 2023 10:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर