
चुनाव आचार संहिता के बाद आबकारी विभाग के पास आई 11 शिकायतें
विधानसभा चुनाव-2023 में अवैध रूप से शराब न बिके इसके लिए आबकारी विभाग ने विशेष कंट्रोल बनाकर नंबर जारी किया था, जिसमें एक करीब एक महीने में सिर्फ 11 शिकायतें ही आई हैं, हालांकि विभाग ने इन शिकायकों पर कार्यवाही की। इसके अलावा आबकारी विभाग कंजर डेरों पर कार्यवाही कर अवैध शराब को पकड़ रहा है। अभी तक करीब 50 लाख रुपए से अधिक की शराब को जप्त किया जा चुका है।
मुखबिर के भरोसे आबकारी टीम
आबकारी विभाग टीम ग्वालियर जिले में मुखबिरों के भरोसे है। मुखबिरों से जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर जाकर दबिश दे रही है। दबिश भी सिर्फ वहीं पुराने ठिकाने हैं जहां कंजर शराब बनाते हैं। इन डेरों पर ही आबकारी टीम कार्यवाही करती है। हालांकि कंजरों का मुखबिर तंत्र इतना तेज है कि दबिश से पहले वह भाग जाते हैं। टीम को सिर्फ गुड-लहान, सामान और कच्ची शराब मिलती है। मजबूरी में टीम को अज्ञात नाम मामला दर्ज करना पड़ता है।
स्टॉफ की कमी इसलिए रोज कार्यवाही नहीं
आबकारी विभाग का जिला कार्यालय वर्तमान में स्टॉफ की कमी से जूझ रहा है। यहां 30 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी की पदस्थापना है, लेकिन वर्तमान में करीब 12 लोग का स्टाफ काम कर रहा है, इस कारण कार्यवाही करने में परेशानी आ रही है। इसलिए नियमित रूप से शराब दुकानों, अवैध बिक्री और अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो पाती है। हालांकि वर्तमान में कुछ आरक्षकों की नियुक्तियां विभाग में की गई है।
शहर में दुकानें बंद होने के बाद भी बिक रही शराब
ग्वालियर शहर में रात को शराब की दुकानें बंद होने के बाद भी अवैध रूप से चोरी-छिपे शराब बिक रही है। आबकारी विभाग को अवैध रूप से शराब बिकने की जानकारी है, लेकिन इसके बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है, इसका कारण वे स्टाफ की कमी बता रहे हैं। रात में फूलबाग, रेलवे क्रॉसिंग, हजीरा आदि दुकानों से आसानी से रातभर पिछले दरवाजे से शराब बिकती है, लेकिन आबकारी टीम ने एक बार भी इन दुकानों की रात में चेकिंग नहीं की है।
- लगातार अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। चुनाव में अवैध शराब न बिके इसलिए कंट्रोल रूप भी बनाया है, जिसमें अभी तक करीब 11 शिकायतें आई थी, जिन पर कार्यवाही की गई। इसके अलावा भी आबकारी विभाग टीम कार्यवाही कर रही है।
- संदीप शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त, जिला ग्वालियर
Published on:
14 Nov 2023 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
