
चार दिन बाद होनी थी बेटे की शादी,एक साथ उठी पिता पुत्र की अर्थी
(फाइल फोटो)
ग्वालियर। छोटे बेटे की शादी की तैयारियों के बीच भात मांगने जा रहे 72 वर्षीय बुजुर्ग और उनके 25 वर्षीय बेटे की सडक़ हादसे में मौत हो गई। पिता पुत्र बाइक पर सवार होकर आगरा जा रहे थे तभी भदरौली के पास अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा सोमवार सुबह करीब 9 बजे का बताया गया है। जानकारी के अनुसार अटेर निवासी रमेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ भुनू पुत्र किशनदयाल श्रीवास्तव के सबसे छोटे बेटे मोहन श्रीवास्तव की शादी 17 मई को होनी है। 11 मई को उसका फलदान समारोह हुआ था।
13 मई की सुबह आठ बजे रमेश कुमार श्रीवास्तव अपने मझले बेटे रामकुमार उर्फ रामू श्रीवास्तव के साथ भात मांगने की रश्म निभाने के लिए आगरा स्थित ससुराल जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बताया गया है कि रामकुमार उर्फ रामू गुजरात में रहकर काम धंधा करता था। अपने भाई की शादी में शरीक होने के लिए कुछ दिन पूर्व ही घर आया था। पिता-पुत्र की मौत के बाद न केवल घर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं बल्कि कस्बे में भी शोक व्याप्त हो गया।
परिजनों का बुरा हाल
एक साथ पिता पुत्र की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों का रो रोकर बुरा हाल है। छोटे बेटे की चार दिन बाद शादी थी लेकिन उससे चार दिन पहले ही पिता और बड़ भाई की एक साथ अर्थी देख हर किसी की आंखें नम हो गई। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Published on:
14 May 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
