
BIG BREAKING : सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री के होटल में भीषण आग, लाखों का नुकसान
ग्वालियर। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई के होटल ऋतुराज में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गई। इससे पहले शहर के पाश टाउनशिप एमके सिटी में भी शुक्रवार की अल सुबह आग लग गई थी। आग लगते होटल पर तैनात स्टाफ ने तुंरत ही फायर बिग्रेड और पूर्व मंत्री के भाई व पूर्व मंत्री को आग लगने की सूचना दी।
इस दौरान फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अभी कितना नुकसान हुआ है यह तो बताना मुश्किल है। फिर भी लाखों रुपए के नुकसान की बात सामने आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। होटल का संचालन पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के छोटे भाई सतेंद्र तोमर बबलू करते है। मौके पर नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन और पूर्व मंत्री सहित अन्य लोग भी पहुंच गए।
Updated on:
24 Apr 2020 11:45 am
Published on:
24 Apr 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
