
अंबाह। लंबे समय से बेटी के हाथ पीले करने की तैयारी में जुटे कोटवार पर गुरुवार-शुक्रवार की राहत कहर टूट पड़ा। शादी की दावत व बारातियों के स्वागत के लिए तैयार किए जा रहे खाने के दौरान लीकेज गैस सिलेंडर से आग भड़क गई। आग में खाने-पीने के साथ ही उपहार का सारा सामान जलकर खाक हो गया। दो बकरियां जल गईं और एक बकरी व एक भैंस झुलस गई।
कोटवार पर मनो बज्रपात हो गया। वह इस चिंता में डूब गया कि अब बेटी की शादी शुक्रवार को कैसे होगी। लेकिन अंबाह प्रशासन ने मानवता दिखाते हुए मदद की पहल की। एसडीएम आरएस वाकना ने स्वयं अपनी जेब से पांच हजार रुपए की नकद मदद देने के साथ पटवारी शिवमोहन सिंह तोमर को जिम्मेदारी दी। आधा दर्जन पटवारियों व अन्य कर्मचारियों ने तकरीबन ३० हजार रुपए एकत्र कर कोटवार को दिए और जरूरी सामान का भी इंतजाम करवाया। तब कहीं जाकर कोटवार को चैन मिला।
ग्राम नदोलकापुरा में कोटवार पन्नालाल पुत्र छोटेलाल ने अपनी बेटी की शादी की सभी तैयारियां अपनी मेहनत की कमाई से कीं। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। शुक्रवार को उसकी बेटी शिवानी की शादी में कोई कमी न रहे इसलिए एसडीएम की पहल पर राजस्व अमले ने आपसी सहयोग से मदद की। आग में मिठाई, टेबल, कुर्सी, गद्दा, छप्पर, शक्कर, कपड़ा, साइकिल, सिलाई मशीन व अन्य शादी का सामान भी जल गया।
एसडीएम ने पटवारी शिवमोहन तोमर को मदद की जिम्मेदारी सौंपी। एसडीएम आरएस वाकना ने स्वयं पांच हजार रुपए दिए। गांव के सरपंच ने भी इतनी ही मदद दी। इसके अलावा रामनिवास शर्मा नायब तहसीलदार, शिवमोहन पटवारी ने तीन हजार, गिर्राज पचौरी, जसवंत, अशोक शर्मा, सतीश शर्मा, जितेंद्र मुदगल ने एक-एक हजार रुपए की मदद दी। इस प्रकार 25-30 हजार रुपए एकत्र हो गए।
Published on:
12 May 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
