
fire on junk
ग्वालियर।एजी ऑफीस के पास बने सिटी सेंटरपुल के पास शनिवार को करीब1.15 बजेअचानक आग लग गई। आग लगने सेक्षेत्र में अफरातफरी कीस्थिति उत्पन्न हो गई। इसरास्ते से गुजरने वाले वाहनोंको मजबूरन अपना रास्ता बदलनापड़ा। आग लगे स्थान के पास हीदो मैरिज गार्डन हैं,आग पर काबू पाने केलिए यहां तुरंत फायर ब्रिगेडपहुंच गईं। जिसके चलते हादसेको टाला जा सका। आग को बुझानेमें फायर कर्मियों को 5घंटे तक कड़ी मशक्कतकरनी पड़ी,जानकारी के अनुसारइसे बुझाने में करीब 20गाड़ी पानी लगा।यह आग पुल के पास जमा कबाड़में लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर शाम करीब 6.40 बजे काबू पाया जा सका।
ऐसे लगीआग
जानकारीके अनुसार क्षेत्र में कईहोर्डिंग्स लगे हुए हैं,जिनके नीचे कईहोर्डिंग्स सहित अन्य कबाड़पड़ा हुआ था। वहीं ऊपर से बिजलीके तार भी जा रहे हैं। माना जारहा है कि शनिवार को चली तेजहवा के चलते तारों से निकलीचिंगारी होर्डिंग पर गिरीजिसका एक हिस्सा जलता हुआ नीचेरखे कबाड़ में जा गिरा,जिसके कारण कबाड़में आग लग गई,जिसने थोड़ी ही देरमें विकराल रूप ले लिया।
Published on:
30 Apr 2016 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
