16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबाड़ में लगी आग, 5 घंटे की मशक्कत के बाद 20 गाड़ी पानी से पाया काबू

आग लगनेसे एजी ऑफीस के पास अफरातफरी कीस्थिति उत्पन्न हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Apr 30, 2016

fire on junk

fire on junk

ग्वालियर।एजी ऑफीस के पास बने सिटी सेंटरपुल के पास शनिवार को करीब1.15 बजेअचानक आग लग गई। आग लगने सेक्षेत्र में अफरातफरी कीस्थिति उत्पन्न हो गई। इसरास्ते से गुजरने वाले वाहनोंको मजबूरन अपना रास्ता बदलनापड़ा। आग लगे स्थान के पास हीदो मैरिज गार्डन हैं,आग पर काबू पाने केलिए यहां तुरंत फायर ब्रिगेडपहुंच गईं। जिसके चलते हादसेको टाला जा सका। आग को बुझानेमें फायर कर्मियों को 5घंटे तक कड़ी मशक्कतकरनी पड़ी,जानकारी के अनुसारइसे बुझाने में करीब 20गाड़ी पानी लगा।यह आग पुल के पास जमा कबाड़में लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर शाम करीब 6.40 बजे काबू पाया जा सका

यह भी पढ़ें-जानिये क्या है "पर-काया प्रवेश" और किसने देखी यह घटना साक्षात

यह भी पढ़ें-सट्टा बाजार में विराट कोहली सबसे ज्यादा विश्वस्नीय

ऐसे लगीआग

जानकारीके अनुसार क्षेत्र में कईहोर्डिंग्स लगे हुए हैं,जिनके नीचे कईहोर्डिंग्स सहित अन्य कबाड़पड़ा हुआ था। वहीं ऊपर से बिजलीके तार भी जा रहे हैं। माना जारहा है कि शनिवार को चली तेजहवा के चलते तारों से निकलीचिंगारी होर्डिंग पर गिरीजिसका एक हिस्सा जलता हुआ नीचेरखे कबाड़ में जा गिरा,जिसके कारण कबाड़में आग लग गई,जिसने थोड़ी ही देरमें विकराल रूप ले लिया।