
HOMEMINISTER AMIT SHAH VISIT: आज अगर घर से निकलें और परेशानी से बचना है तो इन रास्तों पर जाने की बजाय अपनाएं वैकल्पिक रास्ते
ग्वालियर। महाराजपुरा, डीडी नगर, गोला का मंदिर, सात नंबर चौराहा, बैंक कॉलोनी, इंद्रमणि नगर, दुल्लपुर सहित 40 से अधिक कॉलोनियोंं के रहवासी अगर रविवार को घर से निकलें तो पहले से ही वैकल्पिक मार्ग का चयन कर लें, क्योंंकि इन सभी क्षेत्रों को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगे।
समझें यहां से निकलेगा वीवीआईपी कारकेड
-16 अक्टूबर को ग्रहमंत्री के काफिले के साथ वीवीआईपी कारकेड एयरपोर्ट से डीडीनगर, पिंटो पार्क तिराहा, गोला का मंदिर, सात नंबर चौराहा रोड, सांची दुग्ध संघ तिराहे से इंद्रमणि नगर होकर मेला मैदान तक पहुंचेगा। इसके बाद मेला मैदान से सूर्य नमस्कार तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, तानसेन मोटल तिराहा, राजा मानसिंह तिराहा होकर नए पड़ाव पुल से एलआईसी तिराहा, मोतीमहल, बैजाताल होकर पूरा काफिला हाथीद्वार से जय विलास पैलेस में प्रवेश करेगा।
इन रास्तों के यातायात में होगा बदलाव
-भिंड और मालनपुर की ओर
-गोला का मंदिर से यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, अटल द्वार से निरावली होकर भिंड की जा सकेंगे।
-भिंड और मालनपुर से शहर की ओर
-लक्ष्मणगढ़ अंडर ब्रिज से बायपास होकर बेहटा चौकी, बड़ागांव अंडरब्रिज होकर एमएच चौराहा से हुरावली चौराहा और फिर सचिन तेंदुलकर मार्ग से लश्कर की ओर जा सकेंगे।
-मुरैना से शहर मेंं आने के लिए
-अटल द्वार से जलालपुर और सागरताल होकर बहोड़ापुर मार्ग से फूलबाग और बस स्टैंड की ओर आ सकेंगे।
-मुरार से भिंड और मुरैना की ओर
-छह नंबर चौराहे से सेना क्षेत्र से निकले कालपी रोड से बड़ागांव पहुंचेंगे और फिर हाइवे पर पहुंचेंगे।
-मुरैना से झांसी और शिवपुरी की ओर
-रायरू, मोतीझील, बहोडापुर होकर बेला की बावड़ी की ओर डायवर्ट किया गया है, यहां से शिवपुरी लिंक रोड से झांसी की ओर जा सकेंगे।
ये शहर के आंतरिक मार्ग जो रहेंगे पूरी तरह से बंद
महाराजपुरा एयरपोर्ट से गोला का मंदिर
-डीडीनगर, शताब्दीपुरम, आदित्यपुरम, जड़ेरुआ,पिंटो पार्क को जोडऩे वाले आधा दर्जन लिंक रोड ब्लॉक रहेंगे। डीडीनगर से शहर में आने के लिए मल्लगढ़ा रेलवे ओवर ब्रिज और संजयनगर ओवर ब्रिज से होकर हजीरा की ओर जा सकेंगे।
-आदित्यपुरम, पिंटो पार्क से मुरार की ओर जाने के लिए जड़ेरुआ बांध की सड़क से छह नंबर चौराहा होकर मुरार सदर बाजार, बारादरी होकर थाटीपुर तक आ सकेंगे। सिटी सेंटर जाने के लिए हुरावली चौराहा, सचिन तेंदुलकर मार्ग भी खुला रहेगा।
गोला का मंदिर से सात नंबर चौराहा
-यह सड़क पूरी तरह से बंद रहेगी। इस पट्टी पर बसी कॉलोनियोंं के लोग बिरला हॉस्पिटल रोड से जड़ेरुआ होकर छह नंबर चौराहे से मुरार जा सकेंगे।
सांची दुग्ध संघ तिराहे से इंद्रमणि नगर
-यह सड़क पूरी तरह से बंद रहेगी। इस पट्टी पर बसी कॉलोनियोंं के लोग मुरार श्मशान घाट रोड, दुल्लपुर होकर थाटीपुर और मुरार जा सकेंगे।
आकाशवाणी तिराहा-गांधी रोड-नया पड़ाव पुल होकर मोतीमहल की ओर
-इंद्रमणि नगर से कृषि विश्वविद्यालय होकर आकाशवाणी तिराहा और गांधी रोड से मोतीमहल तक सड़क पूरी तरह बंद रहेगी। लश्कर की ओर जाने वाले लोग सिटी सेंटर-हाइकोर्ट रोड होकर एजी ऑफिस पुल से जा सकेंगे।
ये सड़कें अघोषित तरीके से रहेंगीं बंद
रेलवे स्टेशन चौराहा से लेकर गोला का मंदिर तक रेसकोर्स रोड को बंद रखने का आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन अघोषित तरीके से इस सड़क पर यातयात पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। चार पहिया वाहनों को बिलकुल नहीं जाने दिया जाएगा। मेला मैदान के चारों ओर के सभी रास्ते बंद रहेंगे। चेतकपुरी-बसंत बिहार से एलआईसी तिराहा की ओर बेरिकेड लगा दिए गए हैं। नदीगेट से मोतीतबेला होकर मोतीमहल की ओर आने वाला मार्ग बंद रहेगा।
Published on:
16 Oct 2022 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
