5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 रू के फायदे के चक्कर में 40 हजार से धो बैठे हाथ, ग्वालियर के युवक साथ हुई स्मार्ट ठगी

forty thousand money online fraud with man on OLX ; लेकिन ऑनलाइन हो रही ठगी के शिकार जान-अनजाने में लोग हो ही रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर का है जहां पुरानी किताब ......

2 min read
Google source verification
forty thousand money online fraud with man on OLX

forty thousand money online fraud with man on OLX

@ ग्वालियर....

देश में डिजीटल लेन-देन को बढ़ावा देने की बात कही जाती है। लेकिन ऑनलाइन हो रही ठगी के शिकार जान-अनजाने में लोग हो ही रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर का है जहां पुरानी किताब बेचकर 50 रुपये की कमाई की चाहत में एक व्यक्ति 40,000 गंवा बैठा है। ग्वालियर में एक व्यक्ति पुरानी किताब ओएलएक्स पर बेचने की कोशिश कर रहा था। एक व्यक्ति ने उससे किताब खरीदने के लिए डील की, उसके बाद पीडि़त से क्यूआर कोड पूछ कर खाते से मोटी रकम उड़ा लिया।

दरअसल, ग्वालियर के जनकगंज निवासी गोलेश अग्रवाल ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार गोलेश ने पुरानी किताब बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। अगले 2 दिनों तक उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। उसके बाद एक ऑनलाइन ठग का उन्हें फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने गोलेश को अपना नाम पवन कुमार बताया। साथ ही उसने कहा कि हम किताब खरीदने को तैयार हैं।

Politics : सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह ने की प्रेस कांफ्रेंस, भाजपा पर लगाया दोषपूर्ण कार्यवाही का आरोप

बोला पेटीएम से करूंगा पेमेंट
ऑनलाइन ठग ने 50 रुपये में किताब खरीदने की डील की। साथ ही उसने कहा कि वह पेमेंट पेटीएम से करेगा। दोनों के बीच डील फाइनल हो गई। उसके बाद उसने गोलेश से कुछ जानकारी मांगी और क्यूआर कोड स्कैन कर मांगा। गोलेश ने ठग के झांसे में आकर क्यूआर कोड उसे भेज दिया। थोड़ी देर बाद उनके खाते से 19, 900 रुपये कट गए।

पैसे क्यों निकाले
उसके बाद पीडि़त व्यक्ति ने पवन को फोन किया कि खाते से पैसे क्यों निकाले। इस पर उसने जवाब दिया कि गलती से हो गई है। फिर से आप क्यूआर कोड भेजिए, आपको पैसे लौटा देता हूं। गोलेश ने दोबारा से ठग को क्यूआर कोड स्कैन कर भेज दिए। उसके बाद ठग ने फिर खाते से 19,900 रुपये उड़ा लिए।

मोबाइल कर लिया बंद
पैसे कटने के बाद गोलेश ने दोबारा ठग पवन कुमार को फोन लगाया। लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। उसके बाद उन्हें शंका हुआ कि मेरे साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। अब उन्होंने ग्वालियर साइबर सेल में शिकायत की है। शिकायत के बाद नंबर के जरिए साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।