
breaking : बैंक के कैंपस में गोली मारकर युवक से साढ़े चार लाख लूटे
ग्वालियर। शहर में बुधवार की सुबह उस समय खलबली मच गई जब सिटी सेंटर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कैंपस में गोली मारकर एक मुनीम से साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए गए। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुबह पीतांबरा गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा 4.5 लाख रुपए कैश लेकर स्टेट बैंक में जमा कराने पहुंचे थे। उनके पीछा कर रहे बदमाश उनके पीछे-पीछे बैंक में दाखिल हुए और उनकी पीठ में दो गोली मारी। गोली लगते ही मुनीम जमीन पर गिए गए। इसके बाद बदमाश उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
आसपास के लोग जख्मी हालात में मुनीम को जीवाजी मेडिकल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वासुदेव ने गेट के पास में एक्टिवा स्कूटर पार्क किया था, उसमें से नोटों से भरा बैग निकाल रहे थे तभी बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।
Updated on:
23 Oct 2019 03:27 pm
Published on:
23 Oct 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
