
ग्वालियर। देश की सबसे तेज सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस 19 फरवरी से ग्वालियर रुकेगी। शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज चलने वाली यह ट्रेन अभी तक निजामुद्दीन से चलकर आगरा कैंट तक आती है। यह ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 8.90बजे चलेगी और आगरा 9.40 बजे पहुंचेगी।
आगरा से सुबह 9.55 बजे चलकर ग्वालियर 11.25 बजे आएगी और झांसी 12.35 बजे पहुंचेगी। वहीं झांसी से ट्रेन दोपहर 3.05 बजे ग्वालियर 4.05 बजे पहुंचेगी। आगरा कैंट शाम 5.45 बजे और निजामुद्दीन 7.30 बजे पहुंचेगी। केन्द्रीय मंत्री और सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर काफी समय से गतिमान एक्सप्रेस को ग्वालियर तक लाने का प्रयास कर रहे थे। तोमर ने शहर को यह सौगात देने के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है।
आरक्षण सिस्टम में फीड नहीं हुई जानकारी
सोमवार से ट्रेन ग्वालियर से निजामुद्दीन तक जाएगी लेकिन शनिवार की शाम तक आरक्षण सिस्टम में कोई भी जानकारी फीड नहीं की गई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार यह जानकारी रविवार शाम तक सिस्टम में लोड की जाएगी। शनिवार को भी बुकिंग ऑफिस में कई यात्री गतिमान एक्सप्रेस की जानकारी लेने के लिए पहुंचे।
झांसी में भी जल्द
गतिमान एक्सप्रेस अभी 19 फरवरी से ग्वालियर तक आएगी। इसके बाद 1 अप्रैल से यह ट्रेन झांसी तक के लिए चलेगी। इससे ग्वालियर और झांसी के लोगों को इस नई ट्रेन की सौगात मिलना शुरू हो जाएगी।
गतिमान एकसप्रेस 19 फरवरी से निजामुद्दीन से ग्वालियर के बीच संचालित होगी। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके साथ ही ट्रेन 1 अप्रैल से झांसी पहुंचेगी।
नीरज भटनागर, डीसीएम और प्रभारी पीआरओ झांसी मंडल
स्टेशन पर लगेगी ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन
ग्वालियर।महिला यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा स्टेशनों पर ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन लगाई जा रही है। एक माह पहले भोपाल रेलवे स्टेशन के बाद दो दिन पहले ही झांसी स्टेशन पर भी इस मशीन को लगाया गया है। अब ग्वालियर में यह मशीन लगाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक पर यह मशीन महिला प्रतीक्षालय के द्वार पर लगाई जाएगी। इस मशीन में पांच रुपए का सिक्का डालकर सेनेटरी पैड प्राप्त किया जा सकेगा।
Published on:
18 Feb 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
