एक पुलिस अधिकारी ने गजब की संवेदनशीलता दिखाई. उन्होंने सड़क पर घायल पड़े एक मजदूर को अपने हाथों से उठाकर कार में रखा और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े. खास बात यह है कि इससे पहले यह मजदूर घायल होकर सड़क पर ही पड़ा दर्द से कराहता रहा लेकिन उसकी किसी ने भी मदद नहीं की. इतने में ही घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल यहां से गुजरे और उसे अस्पताल ले गए.
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक पुलिस अधिकारी ने गजब की संवेदनशीलता दिखाई. उन्होंने सड़क पर घायल पड़े एक मजदूर को अपने हाथों से उठाकर कार में रखा और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े. खास बात यह है कि इससे पहले यह मजदूर घायल होकर सड़क पर ही पड़ा दर्द से कराहता रहा लेकिन उसकी किसी ने भी मदद नहीं की. इतने में ही घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल यहां से गुजरे और उसे अस्पताल ले गए. उनका किसी ने वीडियो भी बनाया जोकि काफी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मजदूर सड़क किनारे पैदल जा रहा था. उसको एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वह गम्भीर हालत में सड़क पर गिरकर दर्द से कराहने लगा लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं अया। उसी वक्त एसडीओपी संतोष पटेल वहां से गुजरे। उन्होंने मजदूर को तड़पते देखा और उसकी हालत गम्भीर दिखाई तो वे तुरंत आगे आ गए.उसे अपने हाथों से उठाकर कार में रखा और अस्पताल पहुंचाया। मजदूर को समय पर इलाज मिलने से अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर एसडीओपी संतोष पटेल की रात्रि गश्त पर ड्यूटी लगाई गई थी। गश्त के दौरान ग्वालियर बस स्टेंड के पास उन्हें एक मजदूर सड़क किनारे दर्द से तड़पता दिखाई दिया। एसडीओपी ने तुरंत गाड़ी रोकी और फिर अपने हाथों से उसे उठाकर पुलिस वाहन में रखकर अस्पताल पहुंचवा दिया। एसडीओपी ने पड़ाव थाने का पुलिस स्टाफ को बुला लिया था. किसी ने इस घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया जो काफी वायरल हो रहा है।