12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंदा आला रे……

- हिंदू उत्सव आयोजन समिति ने मुरार में की मटकी फोड़ प्रतियोगिता - 21 फीट पर ऊंचाई पर विजेता रही सेवा भारती केदारपुर, 18 फीट पर विजेता बनीं आदर्श गोशाला

less than 1 minute read
Google source verification
गोविंदा आला रे......

गोविंदा आला रे......

ग्वालियर. हिन्दू उत्सव आयोजन समिति, मुरार के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जैन मंदिर संतर तिराहा, सदर बाजार मुरार पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। समिति के सचिव अमित सेठी एवं मीडिया प्रभारी पंकज पाठक ने बताया कि देर रात तक तक चले मुकाबले के बाद 21 फीट पर ऊंचाई पर सेवा भारती केदारपुर और 18 फीट ऊंचाई पर आदर्श गोशाला की टीम विजेता बनीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल और अध्यक्षता कर रहे आदर्श गोशाला के प्रबंधक स्वामी ऋषभादेवानंद ने 31 हजार रुपए की राशि व ट्रॉफी प्रदान की। बाकी टीमों को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता में घोसीपुरा, मुरार, आदर्श गौशाला, सेवा भारती छात्रावास, मुरार ग्रामीण एवं लालटिपारा की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल 21 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई मटकी को फोडऩे की कोशिश शाम 7 बजे से आरम्भ हुई और देर तक एक के बाद एक टीमों ने घेरा बनाकर कोशिशें कीं। इन टीमों में से कौन विजेता बनेगा इस बात को जानने की उत्सुकता और रोमांच के चलते सैकड़ों दर्शक प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि मुन्नालाल गोयल ने कहा कि अंग्रेजी शासन काल में लोगों को एकजुट करने और धर्म की डोर से बांधे रखने के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने भारतीय जनमानस में अहम भूमिका अदा की थी और आज भी ये हमारी परंपरा का अटूट हिस्सा है। इस अवसर पर समिति के संरक्षक नेमीचंद जैन, अध्यक्ष ओमप्रकाश झा, नितिन अग्रवाल, आशीष बवेजा, सोबरन शर्मा, अनिल बनवारिया, गौरव बंसल, अभय गांगिल, मुकेश शर्मा, नीटू यादव, शेखी अरोरा आदि मौजूद रहे।