
ग्वालियर. पैसे खत्म प्यार खत्म..जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्यप्रदेश में। दरअसल ग्वालियर में दिल्ली से आ रही एक ट्रेन में टीटीई ने बिना टिकट कर रहे एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ा तो ये बात सामने आई है। प्रेमी जोड़ा भोपाल का रहने वाला है जो प्यार में पड़कर चार दिन पहले अपने अपने घरों से भाग गए थे और दिल्ली पहुंचे। लेकिन चार दिनों में ही जब पैसे खत्म हो गए तो उनका प्यार भी हवा हो गया और लौटकर उन्होंने बिना टिकट ही भोपाल की ट्रेन पकड़ ली। बिना टिकट पकड़े जाने के बाद जीआरपी ने उन्हें पकड़कर परिजन को सूचना दी और उनके सुपुर्द किया।
पैसे खत्म होते ही हवा हुआ प्यार
मामला कुछ इस तरह का है कि भोपाल के अलग अलग इलाकों के रहने वाले नाबालिग युवक-युवती चार दिन पहले घर से भाग गए थे। जो ग्वालियर में पठानकोट एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ाया है। पकड़ाने पर प्रेमी जोड़े ने बताया कि वो घर से भागकर दिल्ली गए थे लेकिन चार दिन में ही जमा पैसे खर्च हो गए और जब पैसे खत्म हुए तो प्यार हवा हो गया और उन्हें अपने अपने घरों की याद आई। दोनों ने वापस घर लौटने का फैसला लिया और पैसे न होने पर बिना टिकट ही पठानकोट एक्सप्रेस में सवार हो गए। आगरा से ग्वालियर के बीच जब टीटीई टिकट चैक करने आया तो वो पकड़े गए।
परिजन के सुपुर्द किया
नाबालिग प्रेमी जोड़े के पकड़ाने और पूरी कहानी सुनने के बाद ग्वालियर में जीआरपी ने उन्हें अपनी निगरानी में रखा और फिर उनके परिजन को भोपाल में सूचना पहुंचाई। परिजन ग्वालियर पहुंचे तो जीआरपी ने दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया जो बच्चों को लेकर अपने साथ घर ले आए। बताया जा रहा है नाबालिग लड़की शाहपुरा और लड़का अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिनकी गुमशुदगी परिजन ने थाने में भी दर्ज कराई थी।
देखें वीडियो-
Published on:
27 Dec 2022 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
