
बिजली कंपनी के CGM, GM का तबादला
ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ग्वालियर रीजन के मुख्य महाप्रबंधक एवं शहरी वृत्त के महाप्रबंधक का स्थानांतरण हो गया। दोनों अफसरों को ग्वालियर से भोपाल पदस्थ किया गया है।
बिजली कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक द्वारिका प्रसाद अहिरवार बीते दो साल से ग्वालियर रीजन में पदस्थ थे। वे लंबे समय से वापस भोपाल में पदस्थ होने के लिए प्रयासरत थे। इसलिए बार बार अवकाश लेकर छुट्टी पर जाते रहे। बीते रोज जारी स्थानांतरण सूची में अहिरवार का ग्वालियर से भोपाल मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में पदस्थ किया गया। वहीं उनके स्थान पर मधूसूदन आत्रे को पदस्थ किया गया है। अत्आत्रे अब तक भोपाल में एमडी कार्यालय में पदस्थ थे।
सिटी के जीएम बने गुप्ता
सिटी सर्किल के जीएम अक्षय खरे का स्थानांतरण भोपाल के पीडीटीसी में किया गया है। उल्लेखनीय है कि जीएम खरे का पिछले चार माह से स्वास्थ्य खराब चल रहा था इसलिए वे सिटी सर्किल पर ज्यादा काम न करके तीन महीने तक मेडिकल लीव पर रहे। अब उनके स्थान पर सीजीएम कार्यालय में पदस्थ राजीव गुप्ता को किया गया है। जीएम गुप्ता सीजीएम कार्यालय से पहले भिंड एसई रहे। भिंड जिले की व्यवस्था ठीक से न संभाल पाने की वजह से उन्हे सीजीएम कार्यालय में पदस्थ किया गया था । पिछले कुछ दिनों से खरे के अवकाश पर जाने से गुप्ता सिटी सर्किल के जीएम का पदभार संभाल रहे थे।
बिजली गिरने से रोशनी घर में कंप्यूटर उपकरण फुंके: बारिश के दौरान रोशनी घर के बिजली पोल पर आकाशीय बिजली गिरने से कई कंप्यूटर फुंक गए। वहीं एमई व इंसुलेटर भी खराब हुए। बिजली कंपनी के लोगों ने इन्हें बदलवाया। इसके बाद शुक्रवार को दफ्तर काम कार सुचारू रूप से किया गया।
Published on:
06 Jul 2019 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
