18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: सीमा पर फायरिंग में शहीद हुआ पति,पत्नी ने कहा-खून का बदला खून से चाहिए,CM शिवराज ने भी कही यह बात

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में ग्वालियर सहित चार जवान शहीद हो गए हैं।

3 min read
Google source verification
ram avatar lodhi

ग्वालियर। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में ग्वालियर सहित चार जवान शहीद हो गए हैं। इधर, पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक और एक किशोरी घायल हो गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।


सेना के अधिकारियों के मुताबिक, पुंछ में गोलीबारी की शुरुआत सुबह 11 बजे शुरू हुई, जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे स्वचालित हथियारों व मोर्टार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने भी मजबूती से जवाब दिया। जिसमें ग्वालियर बरौआ गांव का राम अवतार लोधी, कैप्टन कपिल कुंडू निवासी रोनसिका, गुरुग्राम, राइफल मैन शुभम सिंह कठुआ और हविलंदर रोशन लाल निवासी सांबा शहीद हो गए। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में लगातार पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन हुआ है। घुसपैठ की भी लगातार कोशिशें हो रही हैं। कुछ दिन पहले पाक फायरिंग में आम लोगों की मौत भी हुई थी।

यह भी पढ़ें : सेना के काफिला वाहन में लगी आग,लोगों में मची अपरा तफरी

पत्नी ने कहा पाकिस्तान को सिखाए सबक
पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए ग्वालियर के सपूत रामऔतार की पत्नी रचना ने पाकिस्तान से खून का बदला खून से चाहती है। पति की शहादत के बारे में पता लगते ही रचना गमगीन हो गई। रचना ने सरकार से कहा कि उसे पाकिस्तान से खून का बदला खून से चाहिए। रोजाना सैनिक शहीद हो रहे हैं। इस बार सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाए।

यह भी पढ़ें: VIDEO : 500 साल से जल रही अखंड ज्योति,26 साल से अखंड कीर्तन,यहां होती हैं हर मुराद पूरी

अब हमारी जिम्मेदारी है : शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहाशहीद की पत्नी रचना प्रदेश की बेटी। पत्नी को एक करोड़ रुपए और परिवार जिसको तय करे उसको सर्विस। शहर में फ्लैट या प्लॉट,सही जगह तय कर शहीद राम अवतार की प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सम्मान निधि सेना द्वारा दिये जाने सम्मान और राशि के अतिरिक्त है। सीएम ने कहा शहीद रामऔतार लोधी की तीन महीने के बच्चे की जिम्मेदारी अब हमारी है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कोलारस उपचुनाव में आया बड़ा बदलाव,अब कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है बड़ा नुकसान!

ये हुए शहीद

जवाबी कार्रवाई में पाक चौकियां तबाह
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बताया, भारत ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देकर पाक चौकियां तबाह की। पुंछ में नियंत्रण रेखा पर शाहपुर इलाके में रविवार सुबह 11 बजे फायरिंग शुरू हुई। इसमें 15 वर्षीय किशोरी और लांस नायक इकबाल अहमद घायल हो गए।

तीन साल पहले ही सेना मेंं हुए थे भर्ती

राम अवतार तीन साल पहले ही सेना मेंं भर्ती हुए थे। वे तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। बड़े भाई का नाम महेंद्र और छोटे का शंकर है। तीन माह पहले बेटी के जन्म के समय वे घर आए थे। बरौआ सरपंच वीरेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक उनके पिता का ३ साल पहले निधन हो चुका है। राम अवतार पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरौआ गांव के रहने वाले थे।

गोलाबारी के पीछे पाक की बैट आर्मी!

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार पाक की ओर से घुसपैठियों को कवर देने के लिए जबरदस्त फायरिंग की गई। इसके पीछे पाक की कुख्यात बैट आर्मी के भी शामिल होने की बात सामने आई है। हालांकि, सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पाक की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) में सेना के कमांडो और लश्कर आतंकी शामिल होते हैं। बैट ने ही शहीद हेमराज समेत कई शहीदों के शव क्षत विक्षत किए थे।