
ग्वालियर व्यापार मेला : ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में तीव्र गति से चल रहा काम
ग्वालियर. सैलानियों को इस साल ग्वालियर व्यापार मेला तय समय पर मिल सके इसके लिए ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। मेले के सभी सेक्टरों में दुकानें और शोरूम लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। खासकर मेले के इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में शोरूम बनाए जा रहे हैं। मेले के अलग-अलग सेक्टरों में करीब 40 फीसदी दुकानें और शोरूम लगाने का काम पूरा हो चुका है। वहीं मेले की शान कहे जाने वाले झूला सेक्टर में भी अलग-अलग तरह के झूले लगभग कसकर तैयार हो चुके हैं। इस साल मेले का शुभारंभ 27 दिसंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। बच्चों के लिए मेले में डिज्नीलैंड भी तैयार हो रहा है इसमें बच्चों के एंटरटेन्मेंट की सभी चीजें उपलब्ध रहेंगी।
ड्रेगन ट्रेन और रेंजर
का लेंगे मजा
मेले के झूला सेक्टर में आनेे वाले सैलानियों के लिए इस साल करीब 30 झूले लगाए गए हैं। झूला संचालक महेन्द्र भदकारिया ने बताया कि मेले में नाव, कोलंबस, ज्वाइंट व्हील, ब्रेक डांस, सलांबो, ड्रेगन ट्रेन और रेंजर जैसे झूले लगाए गए हैं। झूलों का ट्रॉयल शुरू कर दिया गया है और सैलानियों के लिए सभी झूले 27 दिसंबर से प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
पशु मेले में 29 दिसंबर को होगा डॉग शो
ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पशु-किसान, दंगल समिति के संचालक मेहबूब खान चेन वालों ने बताया कि मेले में 25 से 29 दिसंबर तक पशु मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पशु मेले में 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से डॉग शो का आयोजन होगा। मेले में 20 से 26 जनवरी तक दंगल भी होंगे। मेट पर होने वाले दंगल में महिला एवं पुरूष दोनों के लिए कुश्तियां होंगी।
दुकानें और शोरूम बनाने का काम जारी
व्यापार मेले का शुभारंभ 27 दिसंबर को होना है, इसके चलते दुकानें और शोरूम बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। पशु मेला 25 से 29 दिसंबर तक लगाया जाएगा। इसमें कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
डॉ.प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण
Published on:
24 Dec 2019 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
