29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gwalior Trade Fair: इस बार 63 दिन लगेगा ग्वालियर व्यापार मेला, 25 दिसंबर से होगा शुरू

Gwalior Trade Fair : संभागीय आयुक्त एवं एडीजीपी ने ली बैठक, मेला लगने से पहले बिजली, पानी और सफाई की व्यवस्था करने को कहा...

2 min read
Google source verification
gwalior_trade_fair_start_from_twenty_fifth_december_meeting_held_for_review.jpg

Gwalior Trade Fair : श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक मेला लगाया जाएगा। मेला 63 दिन के लिए लगेगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को संभागीय आयुक्त दीपक ङ्क्षसह एवं एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मेला आयोजन से पूर्व सफाई, बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि मेले में झूलों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। अस्थायी चिकित्सालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था हो। फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी रखी जाए। दूसरी ओर मेले का आकर्षण ऑटोमोबाइल सेक्टर है, लेकिन अभी रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट का प्रस्ताव राज्य शासन को नहीं जा सका है। इस कारण छूट पर संशय बना हुआ है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, प्रभारी कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार, एडीएम टीएन सिंह, मेला सचिव व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

वाहनों पर रोड टैक्स में छूट का प्रस्ताव अभी तक शासन को नहीं भेजा

- मेला परिसर से अतिक्रमण हटाएं
- मेला परिसर में अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाए। इसके लिए एसडीएम, एडिशनल एसपी एवं अपर आयुक्त नगर निगम संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करें।

- पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर मेले के दौरान सुरक्षा और पार्किंग के पुख्ता प्रबंध किए जाएं।
- मेला प्राधिकारण निगम और पुलिस वेलफेयर में दो लाख रुपए देगा
- बैठक में यह भी तय किया गया कि फायर ब्रिगेड की उपलब्धता के एवज में नगर निगम को और सुरक्षा व्यवस्था के एवज में पुलिस वेलफेयर में मेला प्राधिकरण दो लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराए।

प्रदर्शनी भी लगेंगी
बैठक में तय किया गया कि विभागीय प्रदर्शनियों के लिए सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी। संबंधित विभागों को समय रहते प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए जाएं। जिला प्रशासन की ओर से मेला अवधि में मजिस्ट्रियल अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए। मेले में सांस्स्कृति कार्यक्रम भी होंगे। इसके लिए कलाकार तय किए जाएं।

टेक्नीकल रूप से खुले चार टेंडर
व्यापार मेला सचिव निरंजनलाल श्रीवास्तव ने बताया कि 11 में से जो चार टेेंडर (दो और चार पहिया वाहन, फ्लेक्स व होर्डिंग्स) रह गए थे उन्हें टेक्नीकल रूप से बुधवार को खोल लिया गया है। गुरुवार को इन टेंडरों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इन चारों टेंडरों को री-टेंडर किया गया था।

* मेला प्राधिकरण की तरफ से हमारे पास वाहनों की बिक्री पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। जब प्रस्ताव आएगा तो हम उसे शासन को भेज देंगे।
- एचके सिंह, आरटीओ, ग्वालियर

ये भी पढ़ें : High Court Judge Car Snatching Case: रात जेल में, सुबह कोर्ट में जमानत अर्जी नामंजूर, तो दोपहर में बढ़ा बीपी दोनों छात्र नेता अस्पताल में भर्ती

Story Loader