
मेले की व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह एवं एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा 25 दिसम्बर 2023 से 25 फरवरी 2024 मेला लगाया जाएगा। मेला ६३ दिन के लिए लगाया जाएगा। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह एवं एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। वहीं दूसरी ओर मेले का आकर्षण ऑटोमोबाइल सेक्टर है, लेकिन अभी रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट का प्रस्ताव राज्य शासन को नहीं जा सका है। इस कारण छूट पर संशय बना हुआ है।
संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, प्रभारी कलेक्टर अंजू अरूण कुमार, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार, एडीएम टी एन सिंह, मेला सचिव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सफाई व्यवस्था के साथ विद्युत व्यवस्था की जाए
संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेला आयोजन से पूर्व मेले की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली जाए। इसके साथ ही मेले में लगने वाले झूलों की सुरक्षा के संबंध में भी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। मेले के दौरान अस्थायी चिकित्सालय एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था हो। इसके साथ ही फायरब्रिगेड की व्यवस्था भी रखी जाए।
- मेला परिसर में अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाकर कार्य किया जाए। इसके लिए एसडीएम, एडिशनल एसपी एवं अपर आयुक्त नगर निगम संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करें।
- कानून व्यवस्था के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर मेले के दौरान सुरक्षा और पार्किंग के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। बैठक में यह भी तय किया गया कि फायरब्रिगेड की उपलब्धता के एवज में नगर निगम को और सुरक्षा व्यवस्था के एवज में पुलिस वेलफेयर में मेला प्राधिकरण दो लाख रूपए की धनराशि उपलब्ध कराए।
प्रदर्शनी भी लगेंगी
बैठक में तय किया गया कि विभागीय प्रदर्शनियों के लिए सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। संबंधित विभागों को समय रहते प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए जाएं। जिला प्रशासन की ओर से मेला अवधि में मजिस्ट्रियल अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए।
- मेले में सांस्कृति कार्यक्रम भी होंगे। इसके लिए कलाकार तय किए जाएं।
Published on:
13 Dec 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
