30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य आयुक्त ने पूछा, चालीस हजार मिलते हैं दो ही एक्स-रे करोगे?

ग्वालियर. थाटीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची स्वास्थ्य आयुक्त पल्लवी जैन गोबिल ने एक्स-रे करने वाले कर्मचारी से पूछा कि आप एक दिन में कितने एक्स-रे करते हो, तो उनसे जवाब दिया, सिर्फ दो।

less than 1 minute read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Dec 03, 2016

Health Commissioner said, there are forty two thou

Health Commissioner said, there are forty two thousand X-rays do?

ग्वालियर.
थाटीपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
पर पहुंची स्वास्थ्य आयुक्त
पल्लवी जैन गोबिल ने एक्स
-रे
करने वाले कर्मचारी से पूछा
कि आप एक दिन में कितने एक्स
-रे
करते हो
, तो
उनसे जवाब दिया
, सिर्फ
दो। यह सुनकर उन्होंने नाराजगी
जताते हुए कहा
, चालीस
हजार रुपए वेतन लेने के बाद
अगर आप दो ही एक्स
-रे
करोगे तो कैसे काम चलेगा
?
स्वास्थ्य
आयुक्त ने सीएमएचओ को आदेश
दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र के साथ कर्मचारी की
मुरार जिला अस्पताल में भी
ड्यूटी लगाई जाए।

गौरतलब
है कि सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र में दिन में सिर्फ
चार घंटे ही मरीजों के एक्स
-रे
होते हैं। वहीं जिला अस्पताल
में चौबीस घंटे एक्स
-रे
किए जाते हैं। इसके बाद मुरार
जिला अस्पताल पहुंचीं स्वास्थ्य
आयुक्त ने डायलिसिस मशीन की
जानकारी लेते हुए संबंधित
कर्मचारियों से पूछा
,
आप एक दिन में
कितने डायलिसिस कर लेते हैं।
कर्मचारियों ने बताया
,
दो-तीन
हो पाते हैं। इस पर भी उन्होंने
नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा
,
आप दो मशीनों
से कम से कम चार डायलिसिस तो
करो। इस पर डॉक्टर्स ने बताया
कि एक डायलिसिस करने में तीन
घंटे का समय लगता हैं। इसके
बाद उन्होंने अस्पताल की अन्य
व्यवस्थाओं को भी देखा। निरीक्षण
के दौरान स्वास्थ्य आयुक्त
के साथ सीएमएचओ डॉ
. एसएस
जादौन
, सिविल
सर्जन डीडी शर्मा
, जिला
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ
.
गजराज सिंह
गुर्जर आदि साथ थे।

व्यवस्था
करेंगे

एक्स-रे
करने वाले कर्मचारी को जल्द
ही सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र के साथ जिला अस्पताल
में भेजा जाएगा। डायलिसिस भी
ज्यादा से ज्यादा हो इसकी
व्यवस्था करेंगे।

डॉ.
एसएस जादौन,
सीएमएचओ