17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कें सूनी और बाजारों में कारोबार ठप, कड़ाके की ठंड ले रही दम

कोहरे व शीतलहर ने लोगों को किया बेहाल

2 min read
Google source verification
gwalior weather

सड़कें सूनी और बाजारों में कारोबार ठप, कड़ाके की ठंड ले रही दम

ग्वालियर। घने कोहरे और शीतलहर ने इन दिनों आम जीवन को बेहाल कर रखा है। तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। पारा गिरकर 2 डिग्री पर पहुंच गया है। पिछले पांच दिन से मौसम की तरह बाजार भी ठंडा पड़ा है। कोहरे के चलते बाजार भी सुबह एक घंटे देरी से खुल रहा है और शाम जल्दी बंद हो रहा है। अन्य दिनों की तरह शनिवार की सुबह भी कोहरे में डूबी रही। कोहरा दोपहर 12 बजे तक छाया रहा। शुक्रवार रात 11 बजे से ही कोहरे की शुरुआत हो गई। जैसे-जैसे रात गहराती चली गई कोहरा भी घना हो गया। सुबह तो कोहरे के कारण कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा था।

धर्मेन्द्र ने पत्नी से बोला जल्दी आऊंगा, सुबह आई ऐसी सूचना कि परिजनों के उड़े होश

शुक्रवार को अधिकतम पारा 20 सेल्सियस रहा और न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। शहर के बाजारों में मौसम की मार दिखने लगी है। ग्राहकी भी कम रह गई है। कई बाजारों में गांवों से ही ग्राहक ज्यादा आते हैं। यहां बेहद ठंडा कारोबार है। सराफा बाजार स्थित जूता कारोबारी मोंटी सिंधी ने बताया कि ठंड का असर उनकी ग्राहकी पर पड़ा है। पिछले एक सप्ताह पहले तक दिनभर में उनकी लगभग 10 से 12 हजार की ग्राहकी हो जाती थी लेकिन पिछले पांच दिनों से इसका ग्राफ गिरा है। वर्तमान दिनभर में सात से आठ हजार तक का ही माल बिक रहा है। गांव से भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं। इलेक्ट्रोनिक संचालक संदीप कुचिया ने कहा, ठंड का असर बाजार में दिखाई तो दे रहा है। करीब 20 से 30 प्रतिशत तक दुकादारी कम हुई है लेकिन आने वाले सहालग से उसकी भरवाई हो जाएगी।

Year Ender 2019 : आठ साल बाद मेले को मिले पदाधिकारी और ऐसा रहा साल 2019 का सफर

देर से खुल रहे बाजार
शहर के बाजार देर से आबाद हो रहे हैं। घने कोहरे के कारण जो दुकानें आठ से नौ बजे के बीच खुल जाता था वह इनदिनों 10 बजे के बाद खुल रहा है। कईदुकानें तो 11 बजे तक खुल रही है। इसी तरह शाम को 9 बजे के बाद बंद होने वाली दुकानें कड़ाके की ठंड के चलते 8 बजे से ही बंद होना शुरू हो जाती है।

ठिठुरते हुए बच्चे पहुंच रहे आंगनबाड़ी
एक तरफ कड़ाके की ठंड की दृष्टिगत कलेक्टर ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर रखा है वहीं भितरवार में आंगनबाड़ी केन्द्र अभी भी चल रहे हैं। इन केन्द्रों पर ठिठुरते हुए बच्चे पहुंच रहे हंैंजिससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का कहना है कि उन्हें ऊपर से आंगनबाड़ी केन्द्र बंद करने के आदेशनहंीं मिले हैं इसलिए मजबूरी में केन्द्र खोलना पड़ रहे हैं और बच्चों को बुलाना पड़ रहा है।