30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश का यह रेलवे स्टेशन भी बनेगा एयरपोर्ट जैसा, विश्वस्तरीय होगी सुविधाएं

स्टेशन को हेरिटेज लुक देने के लिए खर्च किए जाएंगे करीब 432 करोड़

2 min read
Google source verification
gwalior_railway_station.png

ग्वालियर. देश में एयरपोर्ट जैसे सुविधाओं के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तस्वीरें तो खूब वायरल हुई है और लोग इस स्टेशन को देखने के लिए रेल यात्रा करके पहुंचे थे अब मध्य प्रदेश के दूसरे रेलवे स्टेशन ग्वालियर को भी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार हो गई है। इस स्टेशन को करीब 432 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं के साथ ही हेरिटेज लुक भी दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक देने की तैयारी है स्टेशन पर हर तरह की सुविधाएं होगी जो एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलती हैं। ग्वालियर स्टेशन को नाव के स्वरूप में विकसित किया जाएगा। स्टेशन को सुविधाओं के साथ हेरिटेज लुक देने के लिए 400 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने की योजना है। स्टेशन का विकास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (ppp) मॉडल पर किया जाना है और स्टेशन में 6 प्लेटफॉर्म बनाएं जाएंगे।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप देने का डिजाइन तैयार हो चुका है। स्टेशन को 2024 तक तैयार कर लिया जाएगा। रेलवे के आला अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना का स्टीमेट तैयार हो गया है। झांसी रेल मंडल से अनुमति मिलने के बाद प्रोजेक्ट को दिल्ली मुख्यालय भेजा जाएगा। मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद टेंडर जारी हो जाएंगे। झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि 2019 से रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना जारी है।

इसी योजना के तहत स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के लिए आईआरएसडीसी ने रिक्वेस्ट फॉर कोटेशन जारी किया था। ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 432 करोड़ रुपये का स्टीमेट तैयार हो गया है। एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलने के बाद स्टेशन में प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए लिफ्ट और स्वचलित सीढ़ियां की सुविधाएं मिलेगी। सर्कुलेटिंग एरिया में तीन लेन की सड़क और पैदल यात्रियों के लिए चलने वालों के लिए फुटपाथ, अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी। प्लेटफार्म पर ही रेस्टोरेंट, मॉल, मल्टीप्लेक्स और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

Story Loader