8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्कृष्ट स्कूल में बनाए जाने वाले छात्रावास को लेकर निकलने छह महीने, निर्माण नहीं हो सका शुरू

मुरार स्थित शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल में बाहर से आकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को छात्रावास सुविधा दी जानी थी। इस स्कूल में बालक और बालिका दो अलग-अलग छात्रावास शिक्षा विभाग तैयार कराना चाहता था। इन दो छात्रावास को लेकर छह महीने पहले शासन द्वारा राशि स्वीकृत कर दी गई। जून से लेकर अब तक इन छात्रावास निर्माण को लेकर अब तक दस फीसदी भी काम शुरू नहीं हो सका।

2 min read
Google source verification
Hostels will be ready at a cost of 2 crore 41 lakhs

Hostels will be ready at a cost of 2 crore 41 lakhs

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में शहरी क्षेत्र का उत्कृष्ट स्कूल ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इस स्कूल में छात्रों को बेहतर पढ़ाई के साथ अन्य संशाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह संभाग का पहला ऐसा स्कूल बनने जा रहा है जिसमें दूरदराज क्षेत्र से आने वाले छात्र-छात्राओं को रहने की भी सुविधा दी जाएगी। यह स्कूल में सौ-सौ सीटर बालक और बालिका छात्रावास का निर्माण होना है। इन छात्रावाास के निर्माण पर २ करोड़ ८१ लाख रुपए की राशि खर्च होनी है। पहले यह छात्रावास की भूमि का चयन को लेकर मामला अटका रहा। जिला प्रशासन ने जब स्कूल परिसर की जमीन चिह्नित कर ली इसके बाद निर्माण का जिम्मा पीआइयू (प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट )को सौंपा गया है। पीआइयू ने पिछले छह महीने में अब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सकी और निर्माण स्थल की मिट्टी का परीक्षण किया जा सका।

इसलिए अटका मामला
यहां छात्रावास निर्माण को लेकर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक दो की कुछ जमीन अधिग्रहत की गई है। क्रमांक दो स्कूल का जो हिस्सा अधिग्रहत किया गया है उस पर पुराने क्लास रूम बने हुए है। यह रूमों को तोड़े जाने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग का है। लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक पुराने कमरे तोड़े जाने को लेकर टेंडर नहीं किया है इसलिए अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।

पंद्रह महीने में छात्रावास होंगे तैयार
उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल में छात्रावास निर्माण को लेकर पीआइयू के अफसरों ने मैसर्स पार्थिक कांस्ट्रेक्शन प्राइवेट लिमिटेड को चयनित किया है। यह निर्माण एजेंसी को १५ महीने में निर्माण कार्य पूरा करना है। हालांकि अब तक निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है।

वर्जन
छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। इन छात्रावासों को पंद्रह महीने में पूरा लिया जाएगा।

बीसी टेंटवाला, संभागीय परियोजना यंत्री, पीआइयू
वर्जन

छात्रावास की जगह में पुराने कुछ कमरे है जिन्हें तोड़ जाना है उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा। यह काम जल्द ही पूरा होगा।
अशोक दीक्षित, एडीपीसी, शिक्षा विभाग