
पत्नी से मारपीट कर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम,साली ने रोते हुए बताई पूरी कहानी
ग्वालियर। भिण्ड जिले के देहात थाना क्षेत्र के संतोषनगर मोहल्ले में आपसी झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने लाठी से गर्भवती पत्नी पर हमलाकर दिया लेकिन पत्नी तो बच गई मगर बीच बचाव करने आई ***** सिर में चोट लगने से घायल हो गई। इस दौरान जीजा ने भी धारदार हथियार से अपना गला रेतने की कोशिश की। पुलिस ने जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर रवि कुमार शाक्य तथा उसकी पत्नी राधा के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि रवि ने लाठी उठाकर राधा पर हमलाकर दिया।
इसी दौरान ***** ललिता बीचबचाव करने आ गई और लाठी उसके सिर में लग गई। जिससे ललिता (२०) साल वही पर गिर पड़ी। ***** के सिर से खून बहता देख रवि का दिमागी संतुलन बिगड़ गया और उसने पास ही पड़े चाकू से अपना गला रेत लिया है। रवी के गले में दो सेमी गहरा घाव है। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं पति और बहन को घायल अवस्था में देखकर गर्भवती राधा की हालत भी बिगड़ गई है।
उसे भी जिला अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है।घायल रवी के भाई दिनेश शाक्य ने बताया कि भाभी के बच्चा होने को है इसलिए उसने अपनी देखभाल के लिए फतेहपुर उप्र से अपनी बहन को बुला लिया था। भईया और भाभी में अक्सर झगड़ा होता रहता है। रवी चार भाई है चारों बस स्टैंड पर ऑटो मिस्त्री का काम करते हैं। परिजनों ने जीजा ***** के बीच किसी प्रकार के प्रेम प्रसंग से इंकार किया है।
"पति पत्नी के बीच झगड़े में बीच बचाव करने के लिए आ जाने पर ***** को चोटे आई हैं। इसके बाद जीजा ने भी अपने गले पर धारदार हथियार से प्रहार कर लिया। अभी दोनों होश में नहीं है। मामले की जांच चल रही है। यदि कोई जानकारी और आएगी तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।"
गुरकरणसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड
Published on:
26 Oct 2018 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
