ग्वालियर

बिना नेट व पानी छिडक़ाव के निर्माण किया तो बंद करा दिया जाएगा काम

कचरा जलाया तो भी होगी कार्रवाई, शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कलेक्टर ने जारी किया आदेश

2 min read
Nov 08, 2023
बिना नेट व पानी छिडक़ाव के निर्माण किया तो बंद करा दिया जाएगा काम

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह न शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निर्देश दिए कि बिना नेट व पानी छिडक़ाव किए बगैर निर्माण चल रहा है तो उसे तत्काल बंद कराया जाए। इसके अलावा निजी निर्माण में प्रदूषण फैलना पाया गया तो उसकी निर्माण अनुमति निरस्त की जाए। साथ ही कहीं पर कचरे को जलाया गया है, कचरा जलाने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शहर के बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में संयुक्त रूप से दल गठित कर प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जाए। सभी विभाग संयुक्त रूप से कार्य करेंगे तो प्रदूषण पर लगाम लगेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, एडिशनल कमिश्नर नगर निगम विजय राज, आरटीओ एच के सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आर आर सेंगर, माइनिंग अधिकारी भूरिया सहित निगम के सिटी प्लानर पवन सिंघल और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में यह दिए गए है निर्देश

नगर निगम का अमला शहर में निरंतर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करे कि कहीं पर भी कचरा न जलाया जाए। शहर के जिन मार्गों पर वाहनों का आवागमन ज्यादा है वहां पर डस्ट न उड़े, इसके लिए निगम के वाहनों के माध्यम से छिडक़ाव करने की कार्रवाई भी निरंतर हो।

-माइनिंग विभाग के अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि शहरी क्षेत्र में जहां भी ईंट भट्टे संचालित हैं उनको बंद कराने की कार्रवाई भी की जाए। बिना अनुमति के चल रहे ईंट भट्टों पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।

- शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण की जांच के लिए कैंप लगाने के निर्देश भी दिए। जांच के दौरान जो भी वाहन प्रदूषण करते पाए जाएं। उनके विरूद्ध चालान की कार्रवाई भी की जाए। औद्योगिक क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जाए।

Published on:
08 Nov 2023 10:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर