
ग्वालियर/शिवपुरी। शहर में कोठी नंबर 17 (जिसमें अमर शहीद तात्याटोपे को फांसी की सजा सुनाई गई) को संग्रहालय बनाने के साथ ही उसके पास एक हैल्थ पार्क भी बनाया गया। लेकिन यह पार्क अब शराबियों का अड्डा बनकर रह गया।
पार्क के ऐसे हालातों ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए, क्योंकि उससे चंद कदम की दूरी पर एक तरफ कलेक्टे्रट तो दूसरी तरफ न्यायालय है। शिलापट्टिका लगाने के बाद नगरपालिका ने इस ओर नहीं देखा, ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इन हालातों के बीच शहर की महिलाएं व बच्चे कैसे इस हैल्थ पार्क में आएंगे...?
कोठी नंबर 17 के पास बनाए गए हैल्थ पार्क में दो जगह पर घूमने वाले गोल डस्टबिन लगाए गए हैं। इन दोनों डस्टबिन के अंदर व बाहर बीयर की खाली बोतलें एवं चखना सहित अन्य सामग्री पड़ी हुई है। जबकि पार्क में चार स्थानों पर आग जलाए जाने के निशान हैं, जहां पर शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई हैं, जिसमें कुछ जली तो कुछ सुरक्षित हैं। इस पार्क में एक्यूप्रेशर टाईल्स लगाई गई हैं, ताकि लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिल सके।
शुरुआत में तो इस पार्क में शहर के महिला-पुरुष व बच्चे सुबह-शाम वॉक करने आते थे, लेकिन जबसे शराबियों की महफिल इस पार्क में जुटना शुरूहुई तो यहां पर लोगों की आवाजाही बंद हो गई।
पता करवाते हैं
"पार्क में लगे पौधों को पानी आदि तो हम देते हैं। वहां पर कौन सा कर्मचारी तैनात है, इसके बारे में पता करते हैं। वहां पर कोई असामाजिक तत्व न आए, इसके लिए हम प्रयास करेंगे।"
जीपी भार्गव, प्रभारी सीएमओ नपा
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इन हालातों के बीच शहर की महिलाएं व बच्चे कैसे इस हैल्थ पार्क में आएंगे...?
महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि शहर के ऐसे महत्वपूर्ण स्थल एवं शहीद के नाम से चिह्नित भवन के पास यह खुला अहाता शहर की कानून व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली को उजागर करने के लिए पर्याप्त है।
Published on:
13 Jan 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
