
,,,,
IMD Weather Update : मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से चल रहे बारिश के दौर पर अब ब्रेक लग गया है। आसमान साफ हो चुका है और अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश के आसार नहीं है। आसमान साफ होने के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है और सड़ी हुई गर्मी लोगों को बेहाल कर सकती है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 4-5 दिन मौसम सामान्य रहने के बाद 14-15 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर शुरु हो सकता है।
कोई सिस्टम एक्टिव नहीं
मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं है जिसके कारण तेज बारिश होने के आसार कहीं पर भी नहीं है। आसमान से बादल हट चुके हैं जिसके कारण अगले 4-5 दिन प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। इन दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी होने के कारण कम वर्षा वाले इलाकों में लोगों को सड़ी गर्मी झेलनी पड़ सकती है।
14-15 के बार फिर होगी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 14 से 15 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में नई मौसम प्रणाली विकसित हो सकती है और इसके एक्टिव होने के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो सकता है। मौसम विभाग ने कोई सिस्टम एक्टिव ना होने के चलते अगले 24 घंटे में कहीं भी तेज बारिश होने के आसार नहीं जताए हैं।
अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान
भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को दोपहर में मौसम का बुलेटिन जारी कर दिया। मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इनमें शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने भोपाल, पन्ना, दमोह, सागर और रतलाम जिलों में भी बारिश की संभावना व्यक्त की है। बाकी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा।
Published on:
08 Aug 2023 09:47 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
