18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

india general election 2024 : ग्वालियर में छह बूथों पर 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, पूर्व के सावरकर मार्ग पर 96.4 प्रतिशत पहुंचे लोग

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में 62.13 फीसदी मतदान हुआ है। आठ विधानसभा के छह बूथ ऐसे हैं, जिन पर 90 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इनमें ग्वालियर पूर्व विधानसभा का सावरकर मार्ग (कटोरा ताल) बूथ भी है, जहां ...

2 min read
Google source verification
india general election ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में 62.13 फीसदी मतदान हुआ है। आठ विधानसभा के छह बूथ ऐसे हैं, जिन पर 90 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इनमें ग्वालियर पूर्व विधानसभा का सावरकर मार्ग (कटोरा ताल) बूथ भी है, जहां ...

india general election

Gwalior Lok Sabha constituency ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र

Gwalior Lok Sabha constituency ग्वालियर . ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में 62.13 फीसदी मतदान हुआ है। आठ विधानसभा के छह बूथ ऐसे हैं, जिन पर 90 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इनमें ग्वालियर पूर्व विधानसभा का सावरकर मार्ग (कटोरा ताल) बूथ भी है, जहां 96.4 फीसदी मतदान रही। इस बूथ पर जितने वोटर थे, उनमें केवल 3.6 फीसदी वोट डालने नहीं आए। सभी विधानसभा के टॉप थ्री बूथ पर नजर डाली जाए तो सावरकर बूथ पर ही सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। इस जगह पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता का बड़ा कार्यक्रम किया था।

चुनाव के प्रपत्रों की जांच के बाद बूथ के हिसाब से मतदान का प्रतिशत भी आ गया है। सबसे ज्यादा वोट व सबसे कम वोट डालने वाले बूथों की श्रेणी बनाई गई है। करैरा विधानसभा के तीन, पोहरी का एक, ग्वालियर पूर्व का एक और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा का एक बूथ ऐसा है, जहां के मतदाता अधिक जागरूक रहे और चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिला व पुरुष वोट डालने में आगे रहे हैं।

इन बूथों पर सबसे ज्यादा मतदान

  • करैरा विधानसभा के नरवर में 91.89 फीसदी, न्यू जैतपुर में 91.82 फीसदी व मौजपुर में 90.43 फीसदी मतदान हुआ है।
  • ग्वालियर पूर्व के सावरकर मार्ग के बूथ पर 96.04 फीसदी। सावरकर दो पर 78 फीसदी व मेला रोड पर 76 फीसदी मतदान हुआ है।
  • ग्वालियर दक्षिण के अवाड़पुरा की दो पोङ्क्षलगों पर 81 व 79 फीसदी मतदान हुआ है। टटिया की पायगा में 80.94 फीसदी मतदान हुआ है।
  • ग्वालियर के लधेड़ी में 79.48 फीसदी, ख्वाजा नगर में 74 फीसदी व गौसपुरा में 74.21 फीसदी मतदान हुआ है।
  • ग्वालियर ग्रामीण के भयपुरा में 91 फीसदी, शंकरपुर में 86.16 फीसदी व रुद्रपुरा में 84.62 फीसदी मतदान हुआ।
  • डबरा के बिलौआ में 85 फीसदी, लखपनपुरा में 83 फीसदी, सैंतोल में 82 फीसदी मतदान हुआ है।
  • भितरवार के सोंटा खिरिया में 89.93 फीसदी, बसोता में 88 फीसदी व भानघर में 81 फीसदी मतदान हुआ है।