
ग्वालियर। प्रदेश की बैंकों में जहां नोटों के लिए मारामारी मची है। 5, 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 के नये नोट आम आदमी को देखने को भी नहीं मिल रहे हैं,वहीं शहर के सबसे भीड़ भरे इलाके महाराज बाड़ा पर इन्हें सड़क पर रखकर खुलेआम ब्लैक में बेचा जा रहा है। आम दिनों में यहां एक-दो दुकानदार ही नोट बेचते दिखते हैं,लेकिन इन दिनों इनकी संख्या सात से आठ हो गई है।
करंसी बेचना अपराध होने के बावजूद न तो पुलिस का इस ओर ध्यान है,न बैंक अधिकारियों का। सहालग के चलते नये नोट खरीदने वाले भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। पत्रिका टीम ने सोमवार दोपहर यहां जायजा लिया तो हर तरह के नोट धड़ल्ले से बिकते दिखे।
इतने रुपए में ब्लैक हो रहीं गड्डी
5 के नए नोट - 600
10 के नए नोट - 1150
10 के पुराने नोट - 1200
50 के नए नोट - 5200
100 के नए नोट - 10200
200 के नए नोट - 20500
500 के नए नोट - 50500
2000 के नए नोट - 200800
बेचने वाला बोला- हमें भी देना पड़ता है
रिपोर्टर - 2000 और 500 के नये नोट की गड्डी चाहिए। मिल जाएगी क्या?
क्यों नहीं, पर 2000 के नोटों के लिए 800 और 500 के नोटों के लिए 500 रुपए अतिरिक्त देना होंगे।
रिपोर्टर - इतने अधिक दाम, कुछ कम कर लो?
नोट विक्रेता - कम नहीं होंगे, हमें भी तो देना पड़ता है।
(रिपोर्टर ने दूसरी दुकान का रुख किया)
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दामों में आई भारी तेजी,लोगों का बिगड़ा बजट
कोई छूट नहीं- सभी नोट मिल जाएंगे
रिपोर्टर - 2000 और 500 के नये नोट की गड्डी चाहिए। मिल जाएगी क्या?
क्यों नहीं, पर 2000 के नोटों के लिए 800 और 500 के नोटों के लिए 500 रुपए अतिरिक्त देना होंगे।
रिपोर्टर - 500 और 2000 के नये नोट मिल जाएंगे क्या?
अरे, आप तो बताओ, सभी तरह के नोट मिल जाएंगे।
रिपोर्टर - कमीशन कितना लोगे?
कमीशन तो सभी दुकानों पर एक जैसा ही है, उसमें कमी नहीं कर पाएंगे।
"रुपए लीगल टेंडर हैं। इनकी बिक्री अधिक कीमत पर नहीं की जा सकती है, यह अपराध है। रुपयों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया या उनसे अधिकृत राष्ट्रीयकृत और निजी बैंक ही वितरित कर सकते हैं। नोटों की बिक्री या कहें दलाली का काम बड़े अधिकारियों की देखरेख में होता है। उनके लिए एजेंट काम करते हैं। शहर में नोटों की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए।"
जेपी सोनी, पूर्व मुख्य प्रबंधक, एसबीआई
Published on:
24 Apr 2018 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
