27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे फोरलेन करने का कार्य जारी, अब सफर होगा आसान

वर्तमान में यातायात का है अधिक दबाव, रोज होते हैं हादसे

2 min read
Google source verification
इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे फोरलेन करने का कार्य जारी, अब सफर होगा आसान

इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे फोरलेन करने का कार्य जारी, अब सफर होगा आसान

देवास/खातेगांव. जिले से निकले इंदौर-बैतूल हाइवे को फोरलेन करने के तहत पहले चरण में कन्नौद के ननासा से हरदा जिले के पिडग़ांव तक तेजी से कार्य चल रहा है। जिले में डबलचौकी से नेमावर के बीच तीन हिस्से में काम होना है। इनमें से ननासा से हरदा के बीच कार्य तेजी से जारी है जबकि इंदौर से राघोगढ़ के बीच भी कार्य शुरू हो चुका है। इंदौर से बैतूल तक 260 किमी का फोरलेन हाइवे छह हिस्सों में बनना है।

फोरलेन बनने के बाद इस हाइवे पर सफर आसान होगा और रोज होने वाले हादसों पर भी लगाम लगेगी। वहीं क्षेत्र के रहवासियों व व्यापारियों को भी सहुलियत होगी। आवागमन में भी समय कम लगेगा। प्रोजेक्ट के तहत 6 हिस्सों में 4583 करोड़ रुपए की लागत से इंदौर से बैतूल तक फोरेलेन का निर्माण किया जाना। यातायात का दबाव अधिक, लगता है जाम: अभी इंदौर से कन्नौद के बीच रोड का कार्य शुरू नहीं हुआ है। यह रोड अभी टू-लेन है। नर्मदा क्षेत्र होने से हरदा-नेमावर, होशंगाबाद क्षेत्र से प्रतिदिन हजारों ट्रक व डंपर रेत लेकर इंदौर व देवास पहुंचते हैं। यातायात का दबाव अधिक होने व रेत के ट्रक-डंपर की अंधगति के चलते यहां रोजाना हादसे होते हैं। वहीं वनक्षेत्र में आने वाले धनतालाब घाट पर आए दिन लंबा जाम लगता है। ऐसे में यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं बायपास न होनेे से डबलचौकी, चापड़ा, कन्नौद, खातेगांव जैसे बड़े कस्बों में जाम के हालात बनते हैं। नर्मदा पर बन रहा नया पुल इं दौर-बैतूल हाइवे को फोरलेन करने के पहले चरण में कन्नौद के समीप ननासा से हरदा के पिडग़ांव तक के 55 किमी के हिस्से में फोरलेन का कार्य चल रहा है। ननासा, खातेगांव, नेमावर में बायपास बन रहे हैं। साथ ही नर्मदा नदी पर फोरलेन पुल का निर्माण भी किया जा रहा है।

इसी रोड के राघौगढ़ से ननासा के बीच के हिस्से में वर्तमान में जमीन अधिग्रहण कर मुआवजा देने की कार्रवाई चल रही है। वहीं इंदौर से राघौगढ़ के बीच शुरुआती काम शुरू हो चुका है। प्रोजेक्ट के तहत इंदौर से ननासा तक के दोनों हिस्सों में आने वाले डबलचौकी, राघौगढ़, चापड़ा, कन्नौद,में भी बायपास निकाले जाएंगे। कम समय में पहुंच सकेंगे इंदौर खा तेगांव सराफा व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप काला का कहना है कि फोरलेन हाईवे निर्माण होने के बाद सफर सुगम होगा। अभी की स्थिति में हमें कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है। जब हम इंदौर व्यापार के लिए जाते हैं तो पूरा दिन खराब होता है। कभी-कभी तो रात होने के कारण हमें इंदौर ही रुकना पड़ता है जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता है। हाइवे बनने के बाद कम समय में इंदौर जा सकेंगे और समय से वापस आ सकेंगे। व्यापार में होगी बढ़ोतरी खा तेगांव के हार्डवेयर व्यवसायी सतीश मित्तल के अनुसार अभी इंदौर पहुंचने 4 से 5 घंटे का सफर तय करना होता है। हाइवे पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो यही सफर 2 घंटे में तय किया जा सकेगा। इंदौर व्यापारियों के लिए सबसे बड़ा क्षेत्र है। वर्तमान में माल की डिलीवरी 2 से 3 दिनों में मिलती है। हाइवे निर्माण के बाद उसी दिन माल मिल जाएगा। इससे व्यापार में बढ़ोतरी होगी। फोरलेन बनने से नागपुर और महाराष्ट्र से भी सीधा जुड़ाव होगा। इसका फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा।