9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

50 शहरों को सोलर सिटी बनाने की हुई थी घोषणा, 7 साल बाद भी 6 शहरों ने ही भेजा प्रस्ताव

डीपीआर तैयार करने वालों में मध्य प्रदेश भी शामिलएमपी की सांची बनेगी सोलर सिटी

2 min read
Google source verification
Solar

Solar

भूपेन्द्र सिंह
सोलर सिटी के लिए देश भर से चयनित हुए 50 शहरों को सात साल पहले ही लिए मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन अब तक सिर्फ 6 शहरों में ही इसके लिए गंभीरता दिखाई है। इन शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सम्बिन्धति राज्य सरकारों ने इनकी डीपीआर प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है। इनमें मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध शहर सांची भी शामिल है। सांची के अलावा असम की माजुली, बिहार की बोध गया, राजगीर तथा वैशाली, झारखंड की गिरडीह, केरल की तिरुअनंतपुरम तथा जम्मू कश्मीर के जम्मू शहर का प्रस्ताव भी भेजा गया है। शेष शहरों में यह योजना अब भी फाइलों से बाहर नही आ सकी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अपने पिछले कार्यकाल में सभी राज्यों की एक सिटी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की मंशा जाहिर की थी। इसके तहत नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सभी राज्यों से सोलर सिटी के लिए प्रस्ताव मांगा था।
यह होगा सोलर सिटी में
सोलर ग्रीन सिटी के तहत शहर के सभी सरकारी दफ्तर के उपयोग को सौर ऊर्जा में शिफ्ट की जाएगी। सरकारी दफ्तर, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्तपाल, बाग-उद्यान आदि सौर ऊर्जा पर शिफ्ट करना। 6 किलोवॉट से ज्यादा भार वाले सभी घर, संस्थान, दुकान, उद्योग-संस्थान आदि को 50 प्रतिशत खपत तक सौर ऊर्जा पर ले जाना होगा।ई-व्हीकल के मामले में सौर ऊर्जा के चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। चार्जिंग की पचास फीसदी खपत को सौर ऊर्जा पर शिफ्ट करना।
सौर ऊर्जा से आत्म निर्भर बनेगा सांची
बौद्ध विहारों के लिए प्रसिद्ध सांची मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनेगी सांची को सोलर ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत सांची में घर से लेकर सड़क, दुकान, बाजार, दफ्तर को सोलर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी की गई है। दुकानदारों को सोलर लालटेन, घरों में सोलर कुकर, सोलर हीटर, एलईडी बल्ब भी बांटे जाएंगे। शहर के अंदर 8 मेगावाट का 4 सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव है. सोलर पैनल से ऊर्जा उत्पादन कर शहरों और आसपास के खेतों तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा सकेगी। छात्रों को भी सोलर लैंप की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है। एमपी टूरिज्म के गेटवे रिट्रीट पर एक चार्जिंग स्टेशन और स्तूप के पास दूसरा चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।
घरों की छतों पर लगेंगे प्लांट
घरों की छतों पर एक से 3 किलोवाट क्षमता के 25 से 30 तक रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे. रूफटॉप सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिलेगी. सब्सिडी में केंद्र सरकार का हिस्सा 40 फीसदी और राज्य सरकार का हिस्सा 20 फीसदी होगा. सांची शहर की आबादी और खेतों में सोलर ऊर्जा से आठ मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट में सार्वजनिक और निजी निवेश से फंड की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी बनेंगे सोलर सिटी
छत्तीसगढ़ का न्यू रायपुर, दिल्ली का एनडीएमसी क्षेत्र, गुजरात का द्वारका, हरियाणा का पंचकूला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, कनार्टक का बेल्लारी व बीदर, मेघालय का तूरा टाउन ऑफ वेस्ट गारो हिल्स, ओडीसा की राजधानी भुवनेश्वर, राजस्थान का पुष्कर व जैसलमेर, उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या व प्रयागराज,उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पश्चिम बंगाल का बीरभूमि व शांतिनिकेतन, अंडमान निकोबार में शहीद द्वीप,पंजाब का अमृतसर, सिक्किम का जोरेथांग, त्रिपुरा का उदयपुर टाउन,मिजोरम का सैतुल,दमन द्वीव नागर हवेली से दियू सिटी,दियू और डमांडवाडा पंचायत दमन, गोवा का पंजिम, नागालैंड राजधानी कोहिमा और दीमापुर भी सोलर सिटी के रूप में विकसित होगें।