
दीक्षांत समारोह में सफेद कुर्ता-पायजामा पहनेंगे छात्र, छात्राएं साड़ी या सूट पहनेंगी
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 अगस्त को जेयू के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया जाएगा। समारोह की अंतिम तैयारियों को लेकर प्रभारी कुलपति प्रो.डीएन गोस्वामी ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली और 26 से रिहसर्ल करने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति मंगुभाई पटेल करेंगे।
जेयू के टंडन सभागार में हुई बैठक में प्रभारी कुलपति ने कहा कि सभी तैयारियां को पूर्ण करें और कोई कमी है उसे तत्काल दूर किया जाए। दीक्षांत समारोह में छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा व छात्राएं साड़ी या सूट पहनेंगी। वही प्रभारी कुलपति ने आयोजन समिति, सोबेनियर समिति, आमंत्रण समिति स्वागत समिति, सुरक्षा समिति, आवास समिति, स्वल्पाहार समिति, गाऊन समिति, गोल्ड मेडल समिति, फोटो एवं वीडियो समिति,वाहन समिति,कंट्रोल रूम समिति सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम से पहले विश्वविद्यालय में पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
जिसमें गार्ड ऑफ ऑनर और बैंड धुन के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। समारोह में 57 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व 4 विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में सभी प्रतिभागियों के लिए ड्रेस निर्धारित करते हुए सफेद कुर्ता-पायजामा व छात्राएं साड़ी या सूट पहनेंगी। वही गणवेश के अधोवस्त्र के रूप में साफा एवं जैकेट विश्वविद्यालय से धरोहर राशि जमा कर प्राप्त किया जा सकेगा।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.आरके बघेल,डी आर अरुण चौहान,राजीव मिश्रा, कुलदीप चौहान,अमित सिसोदिया, प्रो.जेएन गौतम, प्रो.एसके द्विवेदी, प्रो.जीबीकेएस प्रसाद, प्रो.संजय कुलश्रेष्ठ , प्रो.एस एन महापत्रा,प्रो हेमंत शर्मा,प्रो.हरेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
सुबह साढ़े 9 बजे पहुंचना होगा
समारोह में विभिन्न संकायो में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक, पीएचडी छात्र-छात्राओं को जहां मंच से उपाधि व स्वर्ण पदकधारियों को स्वर्णपदक प्रदान किए जाएंगे, वहीं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र- छात्राओं को सभागार में एक साथ खड़े कर उपाधियां प्रदान की जावेंगी। भाग लेने वाले छात्र- छात्राएं सुबह साढ़े 9 बजे तक सभागार में अपना स्थान ग्रहण कर लें।
अवकाश निरस्त, घुमने वालों पर रोक
दीक्षांत समारोह के चलते कुलसचिव आरके बघेल ने दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए विश्वविद्यालय में शनिवार 26 अगस्त एवं रविवार 27 अगस्त का सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर दिया है। साथ ही विवि परिसर में घूमने वालों पर रोक लगा दी गई है।
26 को आएंगे राज्यपाल, बंधु योजना का शुभारंभ
राज्यभवन की ओर से राज्यपाल व कुलाधिपति मंगुभाई पटेल के ग्वालियर दौरे की यात्रा का शेड्योल जारी कर दिया है। राज्यपाल 26 अगस्त को दोपहर 3 बजे विमानतल पर आएंगे। यहां से कार द्वारा वह शाम 5 बजे जेयू के दूरस्थ शिक्षण संस्था द्वारा केंद्रीय कारागार में बंदी से बंधु योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सक्रिट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं 27 अगस्त को सुबह कृषि विवि में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और 11 बजे से जीवाजी विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे लांच करेंगे और दोपहर दो बजे राजा मानसिंह तोमर विवि में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और शाम साढ़े 4 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
Published on:
25 Aug 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
