13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KFC  ने परोसा गला हुआ चिकन, ग्राहक ने की शिकायत

बदबूदार खाना परोसने की शिकायत........

2 min read
Google source verification
kfc serves rotten chicken to customer

KFC  ने परोसा गला हुआ चिकन, ग्राहक ने की शिकायत

ग्वालियर। दूषित खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायत पर मंगलवार को दोपहर एसडीएम मुरार एवं खाद्य एवं औषधि विभाग की अभिविहित अधिकारी पुष्पा पुषाम ने डीबी मॉल में केएफसी फूड चेन के प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की। उन्होंने फूड चेन के उत्पादों के रखरखाव को देखा और चिकन, तेल आदि के सैंपल लिए।

अचानक सरकारी टीम के पहुंचने से परिसर में संचालित अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों के संचालकों में खलबली मच गई, लेकिन टीम ने जिस प्रतिष्ठान की शिकायत आई थी उसी पर लगभग एक घंटे निरीक्षण किया। टीम में खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी रवि शिवहरे, पटवारी ज्ञान सिंह राजपूत व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

इन्होंने की थी शिकायत

मंगलवार को एजी ऑफिस तिराहा स्थित गणेश कॉम्पलेक्स में संचालित ग्वालियर चेतना संस्था के जावेद खान ने कलेक्टर से शिकायत कर बताया था कि न्यू बस स्टैंड के समीप स्थित डीबी मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित इंटरनेशनल फूड चेन केएफसी की फ्रेंचाइजी में दूषित खाद्य पदार्थ परोसे जाते हैं। उन्होंने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ वहां गए तो बदबूदार चिकन परोसा गया। पूछने पर बताया डीप फ्रीज किया हुआ चिकन हफ्ते में एक बार बैंगलुरु से आता है। स्टाफ ने इस बारे में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

विधिक जागरुकता शिविर से अवेयर हुए स्टूडेंट्स

ग्वालियर मिसहिल स्कूल में मंगलवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एडीजे शिवकांत गोयल, पूर्व शासकीय अधिवक्ता जेपी शर्मा, अधिवक्ता राजीव शर्मा, आरके जोशी, अंशुमन शर्मा ने छात्र-छात्राओं को विधिक जागरुकता सम्बंधी जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एसपी शर्मा, सचिव सरनाम सिंह तोमर, प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, समस्त शिक्षणगण एवं कक्षा 9 से 12 तक के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर गुरु पूर्णिमा भी उत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जीवन में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका : सरस्वती शिशु मंदिर नदी द्वार पर गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम एवं संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राजेन्द्र सोनी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमारे जीवन में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य कल्पना सिकरवार सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत मंजू शर्मा ने किया एवं संचालन ममता शर्मा ने किया।