प्रदेश में 2700 से अधिक पद हैं रिक्त, फिर भी डाक विभाग नहीं कर रहा नई भर्ती
संभाग में सिर्फ 210 का स्टाफ, ग्राहकों का काम हर रोज होता है प्रभावित

ग्वालियर. आम जनता की सुविधा के लिए खोले गए डाकघरों में स्टॉफ की कमी के चलते हर रोज कामकाज प्रभावित हो रहा है। ग्वालियर संभाग सहित प्रदेश भर में 2700 से अधिक पद रिक्त होने के बावजूद डाक विभाग इनकी नई भर्तियां नहीं कर रहा है। ऐसे में एक ओर जहां वर्तमान स्टाफ को अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है वहीं उपभोक्ता भी परेशान हो रहे हैं।
संभाग में सिर्फ 210 का स्टाफ
जानकारी के मुताबिक अभी ग्वालियर संभाग (ग्वालियर और दतिया) में कुल 210 लोगों का स्टाफ काम कर रहा है। इसमें पोस्टमेन के 50, क्लर्क के 30 सहित 100 से अधिक लोगों की जरूरत है। डाक विभाग में स्टाफ कम होने के चलते कई कर्मचारी दोहरा काम भी कर रहे हैं।
Smart City Gwalior : घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही रस्ते में हैं " गड्ढे ही गड्ढे "
काम करने में परेशानी आती है
ये बात सही है कि स्टाफ की कमी के कारण काम करने में परेशानी आती है। सभी डाकघरों का यही हाल है, लेकिन नई भर्तियां भी की जा रही हैं।
एसके ठाकरे, प्रवर अधीक्षक, डाक विभाग
भर्तियां नहीं की जा रही हैं
पिछले कई वर्षों में जितने लोग सेवानिवृत्त हुए उसके अनुपात में नई भर्तियां नहीं की गई, इससे स्टाफ की शॉर्टेज बनी हुई है। विभाग में 4-5 घंटे के लिए काम करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती हो रही है।
बीपी गणक, स्टेट जनरल सेकेट्री, ऑल इंडिया पोस्टल एंड आरएमएस पेंशनर्स ऐसोसिएशन
बड़ी खबर : काम के बदले मेहनताना मांगने पर हुई हत्या, मृतक के रिश्तेदार ने बताई आंखोदेखी
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज