
Ladli Laxmi Yojana: Awarded to outstanding performing girls
सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना के तहत ग्वालियर जिलें में बालिकाओं के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में बेहतर काम हुआ है। जिले में महिला एंव बाल विकास विभाग ने इस योजना में 91.72 प्रतिशत उपलब्धी हासिल की है। जिले की 1638 मेधावी बालिकाओं को स्कॉलशिप भी दी गई। जिले की 8718 बालिकाओं में से 7 हजार 996 को इस योजना का से लाभान्वित किया गया। ग्वालियर ग्रामीण के भितरवार क्षेत्र में इस योजना में उपलब्धी 100 फीसदी रही है। भितरवार में निर्धारित 1038 लक्ष्य को हासिल किया गया।
वहीं डबरा क्रमांक 1 में 92.92 प्रतिशत उपलब्धी रही। शहरी क्रमांक 1 में 990 में से 927 बालिकाएं लाभान्वित हुईं। जबकि क्रमांक 2 में 760 में से 749, क्रमांक 3 में 915 में से 791, क्रमांक 4 में 740 में से 655, क्रमांक 5 में 960 में से 857,मुरार 829 में से 705, गिर्द में 995 में से 898 डबरा क्रमांक 1 में 781 में से 695 बालिकाएं लाभान्वित हुईं।
यह है योजना
लाडली लक्ष्मी योजना, मध्य प्रदेश सरकार की एक योजना है, जिसका लक्ष्य एक लडकी के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना है। शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के माध्यम से लडकियों के भविष्य की सुदृढ़ नींव रखना है। इस योजना के तहत सरकार, बेटी के जन्म से अगले पांच साल तक प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपए के राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र खरीदेगी, और इन्हें समय-समय पर नवीनीकृत किया जाएगा। लड़की को छठी कक्षा में प्रवेश के समय 2 हजार रुपए और नौवीं कक्षा में प्रवेश पर 4 हजार रुपए का भुगतान किया जायेगा। जब उसे 11वीं कक्षा में भर्ती कराया जाता है, तो उसे 7 हजार 500 रुपए प्राप्त होगा। अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा के दौरान, उसे 2 हजार रुपए प्रत्येक महीने दिया जाएगा। 21 वर्ष की समाप्ति पर उसे 1 लाख से ज्यादा की शेष राशि का भुगतान किया जायेगा
यह है पात्रता
1 जनवरी 2006 अथवा उसके बाद जन्मी बालिका। बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो। माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों। माता-पिता आयकर दाता न हो। माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो। प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जाएगा। द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिए जाने हेतु माता/पिता को परिवार नियोजन अपनाया जाना आवश्यक है। बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी। बालिका का माता / पिता के साथ फोटो। परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में।
2.0 में 19 बालिकांए चयनित
हाल ही में शुरु की गई लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 में जिले की 19 बालिकाओं का चयन किया गया है।
Published on:
16 Nov 2022 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
