
10th-12th second board exam
MP News: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं के परिणाम के बाद फेल या दूसरी बार परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा अगले महीने से शुरू कराई जाएगी, लेकिन 10वीं और 12वीं की सेकेंड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को दो पेपर के बीच कम गैप मिलेंगे। परीक्षा में ग्वालियर से 10वीं में 25,417 में से 17,150 पास व 8074 छात्र फेल रहे।
वहीं 12वीं में 20481 में से 12588 पास हुए और 7737 फेल हुए। सेकेंड बार की परीक्षा में जिले से 15811 विद्यार्थी शामिल होंगे, जबकि प्रदेश से करीब पांच लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान बोर्ड ने लगाया है। हालांकि वर्तमान में इसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं।
पहली बार प्रदेशभर से 10वीं में 24 प्रतिशत और 12वीं में करीब 26 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हुए हैं। इस तरह से इनकी संख्या 12वीं में दो लाख और 10वीं में तीन लाख के आसपास हो रही है।
मंडल के अधिकारियों ने बताया कि अभी आवेदन किए जा हैं। इसमें ऐसे छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे, जो पास हो गए हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि दूसरी परीक्षा में शामिल होकर उनकी श्रेणी में सुधार हो सकता है या उनके अंक बढ़ सकते हैं। आवेदन होने के बाद ही सही संख्या की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि परीक्षा में कितने विद्यार्थी शामिल होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि मंडल की ओर से जुलाई में ही कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि जुलाई में रिजल्ट आने के बाद छात्र कॉलेज में एडमिशन भी ले सकते हैं और आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं। जबकि 10वीं का रिजल्ट लेट होने की उम्मीद है।
Published on:
14 May 2025 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
