24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरोहर हैरिटेज फेस्ट में दिखेगा सिक्किम का कल्चर 

सात स्कूलों के स्टूडेंट्स सिक्किम थीम पर अपनी प्रस्तुति देंगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Apr 21, 2016

Culture

Sikkim photo

ग्वालियर. हिमालय में बसा सिक्किम अपने प्राकृतिक सौदर्यता व कंचनजंघा के लिए प्रसिद्ध है। देवादार के वृक्ष, बर्फ से जमीं हुई झीलें, भाती-भाती के पुष्प, इलायची के बगान, जलप्रपात आदि वहां की शोभा बढ़ाती है। विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स सिक्किम की कला, संस्कृति और हैरिटेज के बार में डिफरेंट एक्टिविटी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। बुधवार को सिंधिया कन्या विद्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में प्राचार्या निशि मिश्रा ने बताया कि गुरुवार से तीन दिवसीय माधवराव सिंधिया धरोहर हैरिटेज फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सात स्कूलों के स्टूडेंट्स सिक्किम थीम पर अपनी प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिक्किम के कल्चर मिनिस्टर जीएम गुरुग व प्रिंसिपल सेक्रेटरी जीपी उपाध्याय होंगे। विशिष्ट अतिथि एससीईआरटी के डायरेक्टर डॉ.रॉबिन छेत्री और एचआरडीडी सिक्किम ममता थापा होंगी। कार्यक्रम की शुरुआत हैरिटेज वॉक से होगी जो कि किला गेट से होते हुए तानसेन मकबरा पर जाकर समाप्त होगी।

ये स्कूल होंगे शामिल
प्रतियोगिता में सात स्कूलों के 100 स्टूडेंट्स और 30 टीचर्स हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी। ग्वालियर हैरिटेज फाउंडेशन की ओर से एक लाख रूपए का नगद इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता में राजमाता कृष्ण कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल जोधपुर, महारानी गायत्रीदेवी गल्र्स स्कूल जयपुर, हैरिटेज गल्र्स स्कूल उदयपुर, मॉर्डन स्कूल दिल्ली, संस्कार वैली भोपाल, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार व सिंधिया गल्र्स स्कूल शामिल है। इस दौरान जयशील कौशल, अलका भार्गव, वैशाली श्रीवास्तव व निधी चतुर्वेदी उपस्थित थीं।