25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : कोलारस उपचुनाव हुआ अति संवेदनशील,18 घंटे में दर्ज हुईं आठ एफआईआर,सिंधिया के लिए बनी यह स्थिति

भाजपा के साथ प्रशासन का आरोप, चुनाव आयोग के दरवाजे पर कांग्रेस,चुनावी सभा में हुए थे इशारे

2 min read
Google source verification
Madhya pradesh

ग्वालियर/शिवपुरी। कोलारस का उपचुनाव अतिसंवेदनशील हो गया, क्योंकि चुनाव प्रचार थमने के महज 18 घंटे में 8 एफआईआर विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कर ली गईं। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे से लेकर भिंड के भाजपा विधायक और बमोरी के कांग्रेस विधायक आरोपी बनाए गए। दो प्रकरण में खुद पुलिस ही फरियादी है। उपचुनाव में भाजपा का सहयोग पुलिस व प्रशासन कर रहा है,यह आरोप कांग्रेस के नेता लगाते हुए चुनाव आयोग के दरवाजे पर खड़े हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि चुनाव प्रचार थमने से पूर्व कोलारस व बदरवास में जिन आखिरी सभाओं के बहाने शक्ति प्रदर्शन हुआ,उसमें नेताओं ने अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिए थे।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : पीएम मोदी को मिला एक और नया नाम,विधानसभा चुनाव में भाजपा बनाएगी बड़ा मुद्दा

गुरुवार की रात जहां भिंड के भाजपा विधायक अपने वाहन सहित खतौरा में घेर लिए गए,वहीं शुक्रवार की दोपहर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने जनसंपर्क के दौरान उनके वाहन पर मिट्टी के ढेले फेंके जाने व शराब के लिए रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए,दो मामले बदरवास थाने में दर्ज करा दिए। खास बात यह है 7 में से 4 प्रकरण बदरवास थाने में दर्ज किए गए। इन घटनाओं पर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि कोलारस विधानसभा उपचुनाव में सरकार प्रजातंत्र की हत्या कर रही है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : पीएम मोदी को मिला एक और नया नाम,भाजपा बनाएगी विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा


भाजपा प्रत्याशी ने तीन युवकों पर दर्ज कराई एफआईआर
कोलारस उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने बदरवास थाने में ग्राम सींगाखेड़ी के तीन युवक शिशुपाल सिंह यादव,नेपाल सिंह यादव सहित तीन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है कि जब मैं चुनाव प्रचार के लिए गांव में जा रहा था, तब उक्त लोगों ने मेरे वाहन को रोक कर शराब के लिए रुपए मांगे। साथ ही मुझे गांव के अंदर जाने से रोका। जब मैं वहां से जाने लगा तो मेरी गाड़ी पर मिट्टी के ढेले फेंके गए। इस मामले में पुलिस ने उक्त युवकों पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। बताते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव में देवेंद्र जैन को इस गांव से एकमात्र वोट मिला था।

यह भी पढ़ें: प्रचार के अंतिम दिन कोलारस सीट खरीदने की कोशिश, नोट पकड़ाकर वोट डालने की अपील, देखें लाइव फोटो

यह किए थे आखिरी चुनावी सभा में इशारे
कोलारस में हुई कांग्रेस की सभा में पिछोर विधायक केपी सिंह ने कहा था कि 30 करोड़ रुपए बांटने के लिए आ गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं के साथ ज्यादती हो रही है, बस चुनाव तक शांत रहें, फिर हिसाब बराबर करेंगे। वहीं अरुण यादव ने पैसा आने की बात का समर्थन करते हुए कहा था कि तेल पिलाकर रखे रहो। बदरवास में हुई सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि चुनाव प्रचार थमने के बाद अब डेढ़ दिन का समय शेष है। जो लोग समझ गए,वो तो ठीक हैं,जो नहीं समझे,उन्हें हमारे कार्यकर्ता समझाएं। यह समझाईश किस तरह से दी जानी है, यह तो सीएम व भाजपा के कार्यकर्ता ही जानें।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी को जान से मारने की कोशिश,घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती


"खतौरा वाली घटना के बाद हम रात में ही चुनाव आयोग के पास शिकायत करने पहुंचे। उपचुनाव में भाजपा के साथ प्रशासन व पुलिस सहयोगात्मक भूमिका में हैं। खुलेआम गांव व बस्तियों में पैसा व शराब बांटी जा रही है। सरकार तो प्रजातंत्र की हत्या कर रही है तथा चुनाव आयोग कार्यवाही नहीं कर रहा।"
ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र