चीनोर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रिझोरा में मंदिर में पूजा कर रहे ग्रामीण अवधेश की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ग्वालियर। चीनोर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रिझोरा में मंदिर में पूजा कर रहे ग्रामीण अवधेश (4३)पुत्र शिवचरण पांडे की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस हत्या के बाद से ही आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है लेकिन अभी वे पकड़ से बाहर हैं। हालांकि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। हत्या रणनीति के तहत की गई जिसके लिए आरोपियों में शामिल रामेश्वर ने अपने बड़े बेटे को मुंबई से गांव बुलाया था।
यह खबर भी पढ़ें : इस साल करवाचौथ को बनाए खास,ऐसे करें चाद का दीदार ये है शुभ मुहूर्त
चीनोर थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि हत्या के बाद से ही आरोपी घर से फरार हैं घर में सिर्फ महिलाएं हैं। पुलिस लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उनकी तलाश कर रही है। आरोपियों के नाते-रिश्तेदारों के घर भी जाकर पुलिस ने न केवल तलाशी ली बल्कि पूछताछ भी की लेकिन आरोपी वहां भी नहीं मिले हैं। टीआई के मुताबिक गांव में सुरक्षा के लिहाज से गार्ड तैनात कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें : खेत में जानवर घुसने पर युवक के हाथ पैर काटे और दी यह सजा
उल्लेखनीय है कि सोमवार की सुबह रिझोरा गांव में अवधेश पुत्र शिवचरण पांडे की नामजद आरोपियों ने उस समय हत्या कर दी थी जब वह रामजानकी मंदिर में पूजा कर रहा था। आरोपियों ने उसे पहले गोली मारी फिर मंदिर से बाहर परिसर में लाकर कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी थी। हत्या में गांव के पवन पुत्र रामेश्वर, रामेश्वर पुत्र प्रीतम प्रसाद, ब्रजेश पुत्र प्रीतम प्रसाद और संजय पुत्र रामेश्वर नामजद हुए थे।
घटना के बाद मृतक के पुत्र गौरव ने बताया था कि आरोपियों ने उसके पिता से पांच साल पूर्व पांच लाख रुपए कर्ज में लिए थे जिसकी ब्याज मिलाकर राशि 10 लाख रुपए हो गई थी जिसको लेकर उसके पिता और आरोपियों के बीच मुंहवाद भी हुआ था। गांव में जनचर्चा में यह बात निकलकर आई है कि मृतक ने गांव में कई लोगों को कर्ज दे रखा था। वह 10 रुपए सैकड़ा का ब्याज वसूलता था। ब्याज इतना ज्यादा होता था कि रकम लेने वाला उसे अदा कर नहीं पाता था जिससे वह दबाव में रहता था।
मुंबई से बुलाया हत्या के लिए बेटा
आरोपियों में से रामेश्वर का बड़ा बेटा पवन जो कि मुंबई में रहकर लेनदेन का कारोबार करता है। हत्या के लिए उसे भी रामेश्वर ने बुलाया था जो एक दिन पूर्व ही गांव आ पहुंचा था।