
इस शख्स ने परिवार संग खेला खूनी खेल, अपनी बच्चियों को मारी गोली, पत्नी का किया ये हाल, हुई मौत
इंदरगढ़ (दतिया)। शुक्रवार की सुबह बिजली कंपनी से रिटायर्ड ज्ञान सिंह झा के यहां अजीब सा मंजर था। ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे ज्ञान सिंह को पहली मंजिल पर रह रहे मोनू के कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो वे अपने बेटे सोनू के साथ छत की ओर भागे। मोनू ने अंदर से कुंदी लगा रखी थी। चीख-पुकार की आवाजें लगातार आ रही थीं। आवाजें लगाने के बाद भी जब मोनू के कमरे की कुंडी नहीं खुली तो दोनों ने जंगला तोड़ा और कमरे के अंदर कूद गए।
पुलिस के मुताबिक वह भी कमरे में फांसी लगाने वाला था पर परिजनों ने ऐसा नहीं करने दिया। मोहल्ले के अन्य लोगों की मदद से मोनू के हाथ से कट्टा छीना और उसकी पिटाई की लेकिन वह हाथों से छूटा और छत से कूदकर भाग निकला और बस में बैठकर सीधे दतिया जा पहुंचा। सूचना मिलने पर एसपी मयंक अवस्थी बल सहित इंदरगढ़ पहुंच गए थे।
उन्होंने तत्काल घेराबंदी कराकर बसों की चैकिंग कराई तो वह सेंवड़ा चुंगी पर एक बस में महज तीन घंटे के अंदर दबोच लिया गया। उधर गंभीर हालत में पुलिस ने 108 की मदद से पहले तो इंदरगढ़ में तो बाद में गंभीर हालत होने पर ग्वालियर के जेएएच के लिए रैफर किया गया। यहां छोटी बेटी निक्की ने तो दम तोड़ दिया वहीं पत्नी ज्योति व बड़ी बेटी बिट्टू(4) की हालत गंभीर बताईजा रही है।
प्रेम विवाह हुआ था, खर्च उठाते थे परिजन
परिजनों के मुताबिक आरोपी मोनू व धीरपुरा निवासी ज्योति का करीब छह साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। ज्योति तो पढ़ी लिखी है पर मोनू उतना नहीं। दो माह पहले हुए हादसे के बाद वह डिप्रेशन में चला गया था । यही वजह थी कि उसके पिता ज्ञान सिंह परिवार का खर्च उठाने के लिए हर महीने ज्योति को एक निश्चित राशि देते थे ताकि बच्चों का पालन-पोषम हो सके। सूत्रों के मुताबिक मोनू को नशे की भी लत थी इसके लिए वह पत्नी से खर्च के लिए मिले पैसे में से हिस्सा मांगता था। लेकिन पत्नी इसके खिलाफ थी। संभवत: उनके बीच विवाद की जड़ यही रही।
ट्रेन से कटने जा रहे मोनू को दबोचा
चैकिंग के बाद जब आरोपी मोनू को सेंवड़ा चुंगी से पकड़ा तो उसने बताया कि वह अब जीना नहीं चाहता इसलिए वह खुद भी ट्रेन से कटने जा रहा हूं पर पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक दिया । पुलिस की सतर्कता से एकगंभीर घटना होने से बच गई।
मयंक अवस्थी, एसपी
Published on:
07 Jul 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
