26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोली लगने से घायल हुई समाजसेविका को आया होश, पुलिस के सामने लिए इन तीन लोगों के नाम

गोली लगने से घायल हुई समाजसेविका को आया होश, पुलिस के सामने लिए इन तीन लोगों के नाम

2 min read
Google source verification
kajal jadon gwalior

गोली लगने से घायल हुई समाजसेविका को आया होश, पुलिस के सामने लिए इन तीन लोगों के नाम

ग्वालियर। एनजीओ संचालिका काजल जादौन को गुरुवार रात हरिशंकरपुरम के पास गोली मारने वाला पता नहीं चला है लेकिन 24 घंटे बाद काजल ने हिंदु जागरण मंच के नेता सहित फौजी, दाल बाजार के कारोबारी और उन पर रेप केस दर्ज कराने वाली मॉडल पर साजिश का शक जाहिर किया है।

काजल ने रात करीब 10:30 बजे कमलाराजा अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में पुलिस को बयान देते हुए कहा यह लोग उनसे रंजिश रखते हैं, क्योंकि वह इनके खिलाफ कई खुलासे कर चुकी हैं। उधर काजल को गोली मारने की घटना का फुटेज पुलिस को मिल गया है। इसमें हमलवार का मूवमेंट दिख रहा है लेकिन सड़क पर अंधेरा होने की वजह से उसकी शक्ल साफ नहीं दिखी है। पुलिस कह रही है कि इस लिंक से गोली चलाने वाला बच नहीं पाएगा।

यह भी पढ़ें: रेप केस का खुलासा करने के पहले ही युवती को मारी गोली, कमर को चीर कर निकल गई आर-पार

काजल जादौन निवासी पंत नगर ने पुलिस से कहा है कि गोली मारने वाला उनकी जान लेना चाहता था। गुरुवार रात वह अपने डॉग के लिए अंडे खरीद कर लौट रहीं थीं, तब उसने उन्हें सूनसान रास्ते में रोका, कागज की पर्ची थमाकर उस पर लिखा एड्रेस बताने के लिए कहा। वह पर्ची पढऩे लगीं तब उन्हें पिस्टल से गोली मारी। उन्हें नहीं पता गोली मारने वाला कौन है। कहां भाग गया। लेकिन शक है कि रचना खत्री, कारोबारी मनीष बांदिल और उन पर रेप केस दर्ज कराने वाली मॉडल का साजिश में हाथ हो सकता है। काजल का कहना है कि मीडियाकर्मी भी उनसे जानकारी लेकर मॉडल तक पहुंचाता था।

सीसीटीवी में दिखा मूवमेंट

पुलिस का कहना है काजल को गोली मारने वाले को आभास नहीं था कि स्पॉट के आसपास सीसीटीवी कैमरा हो सकता है। शुक्रवार को इलाका सर्च किया तो एजी ऑफिस के पास मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी में घटनाक्रम का फुटेज मिल गया है। इसमें करीब 4 मिनट का वीडियो पुलिस अहम बता रही है। इसमें धुंधला लेकिन दिख रहा है कि फायर करने वाला बाइक से स्पॉट पर आता है। वहां से गुजर रही काजल को रोककर बात करता है। इस दौरान कुछ वाहन भी वहां से गुजरे। उस दौरान एक युवती और उसके स्कूटर के पीछे बैठा युवक मस्जिद के सामने से रेलवे क्रांसिग की तरफ जाते हैं। फिर लौट कर आते हैं। उस दौरान बदमाश काजल को गोली मारकर गायब हो जाता है। वहां से गुजरने वाले वाहन चालक को काजल जख्मी हालत में मिलीं तो उन्होंने मदद के लिए पुलिस को बुलाया।

यह भी दिखा फुटेज में
घटना से पहले स्पॉट के पास काले रंग की एक कार खड़ी थी। गणेश मंदिर के पास जहां काजल को गोली मारी वहां लग्जरी कार आती है, लेकिन कुछ दूर चलकर वापस लौटत कर माधवनगर गेट की तरफ चली जाती है। उसके साथ ही मस्जिद के दूसरे छोर पर खड़ी काली कार भी वहां से हट जाती है। इसके तुरंत बाद गोली मारने वाले का मूवमेेंट दिखाई दिया है। कार सवारों का घटना से क्या लिंक है इसका पता लगाया जा रहा है।

कई जगहों के फुटेज, कई पर शक जताया
घटना में कुछ फुटेज मिले हैं, मेन रोड पर भी कैमरों के फुटेज सर्च किए हैं। इनमें क्लू तलाशे जा रहे हैं। जख्मी काजल ने कई लोगों पर वारदात में शक जाहिर किया है। उन्हें गोली मारने वाले को तलाशा जा रहा है।
पकंज तिवारी , इंचार्ज थाना प्रभारी झांसी रोड