2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप केस का खुलासा करने के पहले ही युवती को मारी गोली, कमर को चीर कर निकल गई आर-पार

रेप केस का खुलासा करने के पहले ही युवती को मारी गोली, कमर को चीर कर निकल गई आर-पार

3 min read
Google source verification
kajal jadon

रेप केस का खुलासा करने के पहले ही युवती को मारी गोली, कमर को चीर कर निकल गई आर-पार

ग्वालियर। रेप केस का खुलासा करने के पहले ही एक महिला को आरोपियों ने रास्ता पूछने के बहाने रोक कर गोली मार दी। घायल महिला शहर के दो नामी व्यापारियों पर लगे रेप केस को लेकर शुक्रवार को भोपाल में बड़ा खुलासा करने वाली थी। घायल महिला शहर की नामी समाजसेवी है। ज्वाला शक्ति संगठन संचालिका काजल जादौन को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है। काजल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मासूम से दुष्कृत्य: पिता ने की पहचान . यही है वह दरिंदा, इस हैवान को फांसी की सजा मिलनी चाहिए

शहर की पॉश कॉलोनी पॉश कॉलोनी हरिशंकरपुर के पास बुधवार रात को बाइक सवार ने एनजीओ संचालिका काजल जादौन को गोली मार दी। काजल को जख्मी हालत में जेएएच में भर्ती कराया गया है। हमलावर के बारे में काजल ने अभी कुछ नहीं बताया है। उनके परिचित रंजिश में गोली मारना बता रहे हैं। झांसी रोड थाना इंचार्ज प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया, काजल (33) पत्नी बीएस सिंह निवासी पंतनगर बुधवार रात हरिशंकरपुरम के पास कुछ दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराने आईं थीं। लौटते समय गणेश मंदिर के पास बाइक सवार ने उन्हें रोककर पता पूछा। राहगीर समझ कर काजल रुक गईं तभी बाइक सवार ने उन्हें गोली मारकर भाग गया। गोली काजल के पेट से आरपार निकल गई। अमित निवासी बहोड़ापुर ने पुलिस को बताया, काजल की कुछ लोगों से दुश्मनी चल रही है। फेसबुक पर भी उन्हें किसी मामले में धमकी दी है। ( ऐसा घरवालों ने पत्रिका को बताया)

यह भी पढ़ें : एक ताल में कम था पानी तो दूसरे में कूदकर दे दी जान, बॉडी के साथ पानी ने निकला कुछ हैरान कर देने वाला


एक कहानी ये भी
कुछ दिनों पहले एक युवती ने शहर के दो नामी व्यक्तियों पर रेप करने का केस कर दिया था। युवती का कहना था कि दोनों युवकों ने उसे झूठ में फंसा कर रेप किया है। इसी बात को लेकर काजल जादौन का कहना था कि पीडि़त युवती झूठ बोल रही है। वह रूपये ऐंठने के चक्कर में है इसलिए दोनों लोगों पर रेप का आरोप लगा रही है। जिसको लेकर काजल जादौन भोपाल में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मांगी गई रकम के साथ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज दिखाने वाली थी। काजल जादौन ने पुलिस की रिपोर्ट पर भी आपत्ती जताई थी।

कौन है काजल जादौन

मूलत राजस्थान के करौली की रहने वाली काजल का विवाह 2003 में ग्वालियर निवासी एक युवक से हुआ. पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। शादी के तीन माह बाद काजल भी नौकरी करने लगी। पति ने ऐतराज किया तो दोनों में विवाद होने लगा।

अंतत: 2014 में काजल ने घर छोड़ दिया और अपने बेटे के साथ अलग रहने लगी. उन्होंने ज्वाला शक्ति संगठन और बेटा बचाओ अभियान शुरू किया। इसके माध्यम से वे महिलाओं के सशक्तिकरण का काम कर रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने कुछ ऐसी महिलाओं का भंडाफोड़ किया था, जो रेप के आरोप लगाकर युवकों से पैसे ऐंठती थीं।

अस्पताल में भर्ती काजल

फेसबुक पर युवती के आरोप पर खड़े किए थे सवाल काजल ने अपनी फेसबुक वॉल पर डीजीपी को दिए ज्ञापन की कॉपी पोस्ट करते हुए कहा था कि ग्वालियर में रहने वाले कारोबारी मनीष बांदिल और संजय कठ्ठल के खिलाफ एक युवती ने जो रेप का केस दर्ज कराया है। वह ब्लैकमेल करने की नीयत से कराया गया है। इसका खुलासा शुक्रवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा।इस पत्र में उन्होंने युवती के आरोपों पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि उसके आरोपों के बारे में पुलिस को पड़ताल करनी चाहिए कि कारोबारी उसके साथ जयपुर या मुंबई कब गया, वहां के होटलों के सीसीटीवी फुटेज देखे जाने चाहिए. मोबाइल लोकेशन पता करना चाहिए। काजल ने लिखा है कि इस मामले में कितने रुपए पहुंच चुके हैं और कितने पहुंचने वाले हैं, इस बारे में उसके पास पर्याप्त सबूत हैं।