13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : शहर में बदमाशो का टेरर, दहशत में लोग, राहगीर पर तानी बन्दूक

man threat people with gun in datia : वायरल वीडियो में बदमाश स्थानीय दांतरे की नरिया में साफ बन्दूक लिए नजर आ रहा है ओर राहगीर पर बन्दूक अड़ा कर टेरर जमाता है.......

less than 1 minute read
Google source verification
man threat people with gun in datia

man threat people with gun in datia

@ दतिया .

शहर दतिया में बदमाशों का टैरर सामने आ रहा है। बदमाश गलियों में खुलेआम घूमकर बंदूक की नोक पर लोगों को धमका रहे हंै। ऐसे ही मामला दतिया की दांतरे की नरिया मोहल्ला से आमने आया है। बदमाश एक नली बंदूक से लोगों पर टैरर जमा रहा है। यह बदमाश की हरकत दतिया पुलिस को खुली चुनौती हो सकती है। इस पूरी घटना का वीडियो एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में बदमाश स्थानीय दांतरे की नरिया में बन्दूक लिए साफ साफ नजर आ रहा है और राहगीर पर बन्दूक अड़ा कर टैरर जमाता है। जैसे उसे पुलिस का कोई खौंफ नहीं है।

दांतरे की नरिया में दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने उत्पात मचाया है। निकलने वाले राहगीरों पर बंदूक भी तानी। वहीं हवाई फायर कर दहशत भी फैलाई है। यह पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र का है। वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने इमरान उर्फ इम्मू खान एंव राम पाठक के रूप में पहचान कर मामला दर्ज किया है तथा गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये हैं। यह कहना गलत नही होगा कि लॉक डाउन में बदमाश पुलिस के लिए सर दर्द बन रहे है।