
पिकनिक के लिए शहर में कई डेस्टिनेशन, बारिश शुरू होते ही रहेंगे फुल
ग्वालियर.
शहर में पिकनिक के लिए कई डेस्टिनेशन हैं, जो बारिश होते ही गुलजार होने शुरू हो जाएंगे। हालांकि अभी गर्मी के कारण कम ही लोग इन स्पॉट पर पहुंचते हैं। इन डेस्टिनेशन में जल विहार, इटैलियन गार्डन सहित कई पार्क, किला, एक पत्थर की बावड़ी आदि शामिल हैं। वहीं शहर के बाहर की बात करें तो तिघरा, नलकेश्वर, मितावली, पड़ावली, बटेश्वर, भदावना भी लोग काफी संख्या में जाते हैं। यहां इतिहास से परिचित होने के साथ पिकनिक भी हो जाती है।
फ्रेंड्स के साथ भी प्लान करते हैं पिकनिक
एक समय था जब लोग परिवार के साथ ही पिकनिक मनाते थे, लेकिन जब से कॉर्पोरेट कल्चर आया है, तब से फ्रेंड्स भी अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर जाने लगे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ वीकेंड या फिर छुट्टियों में नजर आती है। इसके अलावा फॉर्म हाउस का कल्चर भी बढ़ा है। किसी दोस्त के फॉर्म हाउस में भी खूब पिकनिक मनाई जाती है।
ज्यादातर लोग पार्क करते हैं पसंद
शहर में पार्कों की संख्या लगभग 200 है। यहां अक्सर भीड़ देखने को मिलती है। क्योंकि यहां बच्चों के लिए झूले लगे हुए हैं। इससे फैमिली आराम से पिकनिक मना पाती है। हरिशंकरपुरम में रहने वाली सुषमा सिंह बताती हैं कि अभी गर्मी में तो नहीं, लेकिन जैसे ही बारिश आती है हम लोग महीने में एक बार पिकनिक का प्लान करते हैं।
पिकनिक से बॉन्डिंग होती है मजबूत
जुम्बा इंस्ट्रक्टर विक्रम तिवारी ने बताया कि पिकनिक से आपके कलिंग्स व स्टूडेंट्स के साथ बॉन्डिंग अच्छी होती है। साथ ही रिलेशन भी मजबूत होते हैं। मैं डांस क्लास रन करता हूं। समय-समय पर हम लोग पिकनिक प्लान करते रहते हैं। बारिश शुरू होते ही हमारा आउटिंग पर जाने का प्लान है।
ये रखें ध्यान
- पिकनिक के समय गंदगी न फैलाएं। यदि आपने कुछ खाया है तो कचरा डस्टबिन में ही डालें।
- आउटिंग में जाने के लिए अर्ली मॉर्निंग निकलें और शाम होने से पहले लौट आएं।
- जहां जा रहे हैं, उसके बारे में पहले से जानकारी इक_ी कर लें।
- नई जगह के बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च कर लें।
- मोबाइल पर अपनी लोकेशन ऑन रखें।
- घूमने वाली जगह पर किसी अंजान से बहस न करें।
Published on:
17 Jun 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
