11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संकट मोचन बालाजी मंदिर से संदेश….मत किसी को भी दें पर मतदान अवश्य करें

- इसके साथ ही शपथ दिलाई....हम शपथ लेते हैं कि बेटी के वर की तरह छानबीन कर चुनेंगे अपना विधायक

less than 1 minute read
Google source verification
संकट मोचन बालाजी मंदिर से संदेश....मत किसी को भी दें पर मतदान अवश्य करें

संकट मोचन बालाजी मंदिर से संदेश....मत किसी को भी दें पर मतदान अवश्य करें

ग्वालियर. संकट मोचन बालाजी हनुमान मंदिर गोलपाड़ा में भक्तों ने शपथ ली कि वे जिस तरह अपनी बेटी के लिए वर चुनते हैं उसी तरह अपने विधायक का चुनाव करेंगे। बालाजी महाराज के चरण सेवक जगबीर दास तोमर ने बताया कि वे राजनीति में सुचिता के हिमायती हैं। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी करते रहते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को मंदिर में बालाजी महाराज के दर्शन के लिए आए भक्तों को यह शपथ दिलाई गई कि वे जिस तरह से अपनी बच्ची के लिए कई तरह की छानबीन कर वर का चुनाव करते हैं उसी तरह अपने विधायक का भी चुनाव करेंगे। उन्होंने सभी से यह आह्वान किया कि वे मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर जरूर जाएं। फिर वे अपना मत किसी भी प्रत्याशी को दें लेकिन मतदान जरूर करें। साथ थी उन्होंने कहा कि विधायक का चुनाव लड़ रहे विभिन्न दलों के प्रत्याशी अगर आपके दरवाजे पर आए तो वह उनसे यह शपथ जरूर लें कि जीतने के बाद दल नहीं बदलेंगे और उन पर दूसरा चुनाव नहीं थोपेंगे। इसके साथ ही संबंधित प्रत्याशी से यह भी जान लें कि वे 5 साल तक उनके हित में क्या-क्या करेंगे। इस मौके पर संकट मोचन बालाजी हनुमान मंदिर गोलपाड़ा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। यहां बता दें कि ग्वालियर में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर 2023 को संपन्न होना है, इसके चलते शहर भर में इस तरह के मतदाताओं के जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ-साथ आमजन भी लोगों के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं।